RRKPK Worldwide Collection: भारत में अच्छी कमाई करने के बाद अब रॉकी और रानी की प्रेम कहानी ने दुनिया भर में छाई हुई है. करण जौहर की इस फिल्म का बहुत दिनों से लोगों को इंतज़ार था. हालांकि फिल्म को देखने के बाद लोगों ने पॉज़िटिव और नेगेटिव दोनों ही तरह की प्रतिक्रियाएं दी हैं. कुल मिला कर फिल्म ने पूरी दुनिया अच्छा बिज़नेस किया.
फिल्म मेकर्स ने जताई खुशी
'ओपेनहाइमर' जैसी बड़ी फिल्म के आने के बाद भी 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' की कमाई में कोई खास असर नहीं पड़ा. फिल्म के 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने के बाद करण जौहर का रिएक्शन सामने आया है. करण ने 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' को प्यार देने के लिए लोगों का शुक्रिया अदा किया है. वहीं, दूसरी तरफ़ धर्मा प्रोडक्शन्स ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि 'हर तरफ से सिर्फ प्रेम क्योंकि इनकी प्रेम कहानी हो रही है दुनियाभर में फेमस. ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़. सच में लव है, तो सब है.'
100 करोड़ के पार पहुंची 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी'
'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' को 28 जुलाई को रिलीज़ किया गया. जिसके बाद अब तक फिल्म ने वर्ल्डवाइड 100 करोड़ से ज्यादा का बिज़नेस किया है. फिल्म के 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने पर करण ने खुशी जताते हुए कहा कि 'रॉकी, रानी और हमारी कहानी के लिए दुनिया भर से अपना प्यार देने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद.'
सिलेब्स ने भी की तारीफ
फिल्म की बात करें तो ये एक फैमिली ड्रामा है. फिल्म के ज़रिए करण ने कई सामाजिक मुद्दों को उठाने की कोशिश की है. जिसमें कुछ हद तक वो कामयाब भी रहे. इसके साथ ही रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्टारर इस फिल्म को खास बनाया जया बच्चन, धर्मेंद्र, शबाना आज़मी ने. फिल्म में धर्मेंद्र और जया बच्चन रॉकी के दादा और दादी का रोल निभाया है. वहीं, शबाना आज़मी ने रानी की दादी का किरदार निभाया है. इस फिल्म को लेकर सिलेब्रिटीज की भी प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं. जिसमें भूमि पेडनेकर, अर्जुन कपूर, दीपिका पादुकोण, अथिया शेट्टी ने फिल्म की खूब तारीफ की है. First Updated : Wednesday, 02 August 2023