ब्रेकअप के बाद भी साथ क्यों दिखते हैं सुश्मिता-रोहमन? मॉडल ने खुद किया खुलासा
बॉलीवुड अभिनेत्री सुश्मिता सेन और उनके पूर्व बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल के बीच की नजदीकियां एक बार फिर चर्चा में हैं. दोनों का रिश्ता 2021 में खत्म हो गया था, लेकिन वे अब भी साथ नजर आते हैं, जिससे अफवाहें तेज हो जाती हैं. हाल ही में रोहमन ने एक इंटरव्यू में स्पष्ट किया कि वे सिर्फ अच्छे दोस्त हैं और सुश्मिता के साथ समय बिताना उन्हें पसंद है.

बॉलीवुड अभिनेत्री सुश्मिता सेन और उनके एक्स बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल के बीच की नजदीकियां एक बार फिर चर्चा में हैं. दोनों का रिश्ता खत्म होने के बावजूद वे अक्सर साथ नजर आते हैं, जिससे उनके रिलेशनशिप को लेकर अटकलें तेज हो जाती हैं. हाल ही में रोहमन शॉल ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि वे अब भी सुश्मिता के अच्छे दोस्त हैं और उनके साथ समय बिताना पसंद करते हैं.
रोहमन शॉल ने अपनी मॉडलिंग जर्नी और सुश्मिता सेन के साथ अपने रिश्ते पर खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि जब उनकी सुश से मुलाकात हुई थी, तब वह एक्टिंग के बारे में सोच भी नहीं रहे थे.
सुश्मिता-रोहमन का ब्रेकअप
रोहमन ने बताया कि जब उनका नाम सुश्मिता से जुड़ा तो लोगों को लहा कि वो अब मॉडलिंग छोड़ देंगे और एक्टिंग में आ जाएंगे. इसी वजह से मुझे मॉडलिंग असाइनमेंट मिलने भी कम हो गए." उन्होंने आगे बताया कि वे अब भी सुश्मिता सेन के साथ समय बिताते हैं क्योंकि उन्हें दोस्ती की अहमियत पता है.
क्या अभी भी रिलेशन में है रोहमन-सुश्मिता
"अगर एक रिश्ता अच्छी यादों के साथ खत्म हुआ है, तो उससे भागने की क्या जरूरत?. उन्होंने आगे कहा कि, वो अभी सिंगल है, लेकिन लोगों को लगता है कि वो अब भी सुश्मिता के साथ है रिलेशन में है. इसी वजह से कोई उन्हें अप्रोच भी नहीं करता है
ब्रेकअप के बाद भी कायम है गहरी दोस्ती
आपको बता दें कि सुश्मिता और रोहमन ने 2018 से 2021 तक एक-दूसरे को डेट किया था, लेकिन दिसंबर 2021 में उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने ब्रेकअप की घोषणा की. हालांकि, अलग होने के बावजूद दोनों की दोस्ती बरकरार है. उस दौरान सुश्मिता ने लिखा था, 'हम दोस्त थे और दोस्त रहेंगे. रिश्ता भले ही खत्म हो गया, लेकिन प्यार अब भी कायम है.'
2 साल से सिंगल है सुश्मिता
हाल ही में रिया चक्रवर्ती के पॉडकास्ट में सुश्मिता ने अपने सिंगल होने की बात कबूल की थी. इस दौरान एक्ट्रेस ने कहा था कि उनके लाइफ में कोई मर्द नहीं है. वो पिछले दो सालों से सिंगल है. लेकिन कुछ बेहद खास दोस्त हैं जो उनके लिए हमेशा मौजूद रहते हैं. हालांकि, अब चाहे सुश्मिता और रोहमन का रिश्ता प्रेमी-प्रेमिका का न रहा हो, लेकिन उनकी दोस्ती अब भी लोगों का ध्यान खींच रही है.