Saas Bahu Aur Flamingo Review: खतरनाक,खौफनाक और बेहद एंटरटेनिंग है डिंपल कपाड़िया की सास-बहू और फ्लेमिंगो की कहानी

Saas Bahu Aur Flamingo Review: सास-बहु और फ्लेमिंगो स्टीरियो टाइप इमेज से बिल्कुल अलग है। इस सीरीज में सास- बहू मिलकर काला धंधा करती है। 8 एपिसोड का यह सीरीज बेहद ही एंरटेनिंग बताया जा रहा है।

calender

Saas Bahu Aur Flamingo Review: सास-बहू का नाम जेहन में आते ही टीवी सीरियल की याद आ जाती है, और दिमाग में सास-बहू का ड्रामा चलने लगता है। अगर आपके भी मन में साजिशें, लड़ाईया और किचन पॉलिटिक्स आती है तो ये सिरीज आपके लिए है। इस सीरीज में बेहद खतरनाक और जबरदस्त कहानी है जो आपको खूब एंटरटेन करेगा।

कैसी है सास-बहु और फ्लेमिंगो की कहानी

इस सीरीज में एक सावित्री नाम की महिला की कहानी है जो बॉर्डर के पास अपनी एक अलग दुनिया चलाती है। वह ड्रग्स की धंधा करती है,इस धंधे में उसकी दो बहुएं और बेटी भी शामिल है। जबकि उसके बेटे को इस बात की कोई खबर तक नहीं होती है। हालांकि सावित्री का गोद लिया हुआ बेटा उसके धंधे के बारे में जानता है। इस सीरीज की कहानी एक बड़े नेता के बेटे को ज्यादा ड्रग्स लेने से शुरू होती है।

सावित्री यानि डिंपल कपाड़िया इस सीरीज में काफी धाकड़ है लेकिन जैसे ही उसका ड्रग्स का धंधा मशहूर होता है उसके दुश्मन भी पैदा हो जाते हैं जो सावित्री के धंधे को ठप करना चाहते हैं। ऐसे में उसका परिवार साथ देता है या आपस में ही इस धंधे पर कब्जा करने की जुगाड़ में लग जाते हैं। इसके लिए आपको यह सीरिज डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देखनी होगी।

सास-बहु और फ्लेमिंगो सीरीज को होमी अदाजानिया ने डायरेक्ट किया है। इस सीरीज के माध्यम से दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए होमी ने कोई कमी नहीं छोड़ी है। इस सीरीज में कुल 8 एपिसोड है जिसके हर एपिसोड में कुछ नया देखने को मिलेगा। इस सीरीज में कोई नियम कायदे नहीं हैं। ये दुनिया अपने शायद पहले कभी नहीं देखी होगी।

स्टारकास्ट

हिंदी सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया ने सावित्री के किरदार में शानदार अभिनय किया  है। इस सीरीज में डिंपल का किरदार जबरदस्त है। वही राधिका मदान डिंपल की बेटी के किरदार में है और बहुओं के किरदार में ईशा तलवार और अंगिरा धर ने निभाया है। डिंपल के गोद लिए गए बेटे के किरदार में उदित अरोड़ा है। सीरीज में उदित का अभिनय काफी हैरान कर देने वाला है।   First Updated : Friday, 05 May 2023