सड़क 2 की एक्ट्रेस जेल से हुई रिहा, ड्रग तस्करी मामले में UAE जेल में कैद थी क्रिसन परेरा

Chrisann Pereira Released From Sharah Jail: शरहाज जेल में बंद सड़क 2 फेम एक्ट्रेस क्रिसन परेरा को जेल से रिहा कर दिया गया है। एक्ट्रेस को ड्रग्स केस मामले में गिरफ्तारी की गई थी।

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

Chrisann Pereira: कथित ड्रग्स मामले में अभिनेत्री क्रिसन परेरा को संयुक्त अरब अमीरात की शारजाह जेल से रिहा कर दिया गया है। परेरा पर ड्रग्स को ट्रॉफी में छुपाकर लाने का आरोप लगा था । इस आरोप में उन्हें गिरफ्तार करके शारजाह जेल में कैद रखा गया था। हालांकि एक्ट्रेस पर लगे सभी आरोप झूठ पाए गए हैं। जिस कारण आज उन्हें जेल से रिहा कर दिया गया है।

48 घंटे के भीतर भारत लौटेंगी परेरा

मुंबई पुलिस के ज्वाइंट कमिश्नर लखमी गौतम ने  48 घंटे के भीतर क्रिसन परेरा की भारत लोटने की उम्मीद जताई है, पुलिस कमिश्नर के मुताबिक अभिनेत्री के उपर लगाए गए आरापों की जांच क्राइम ब्रांच ने की थी। क्राइम ब्रांच ने इस मामले को 24 अप्रैल को दर्ज किया था और इस मामले में मुख्य आरोपी एंथनी पॉल और राजेश बोबाटे को गिरफ्तार किया था।

जांच की रिपोर्ट विदेश मंत्रालय को सौंपी गई

ड्रग्स मामले में गिरफ्तारी और मामले की पूरी जांच रिपोर्ट को विदेश मंत्रालय को सौप दीगई थी। मंत्रालय ने संयुक्त अरब अमीरात की सरकार और ड्रग्स एंजेसी के साथ इस सूचना को साझा किया जिसके बाद अभिनेत्री को जेल से रिहाई दी गई है।

आपसी विवाद के चलते परेरा को ड्रग्स केस में फंसाया गया

इस मामले को गंभीरता से जांच करने के बाद क्राइम ब्रांच ने बताया कि आपसी मतभेद के कारण आरोपी एंथनी ने एक अन्य आरोपी राजेश बोबाटे के साथ मिलकर क्रिसन परेरा को एक इंटरनेशनल वेब सीरीज में ऑडिशन देने के नाम पर शारजाह भेजा था और उसे ड्रग्स से लैस ट्रॉफी दी थी इसी वजह से क्रिसन परेरा को शारजाह में गिरफ्तार किया गया था।

आपको बता दें कि क्रिसन परेरा को बोरवली में स्थित एक बेकरी मालिक एंथनी पॉल द्वारा कथित तौर पर ड्रग्स मामले में फंसाया गया था, जिसके बाद 1 अप्रैल तक अभिनेत्री शारजाह जेल में कैद थी। एक्ट्रेस हिंदी सिनेमा में 'सड़क '2 और 'बाटला हाउस' जैसी फिल्मों के लिए जानी जाती है।

calender
27 April 2023, 01:15 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो