Sai Pallavi Birthday: महज 31 वर्ष के उम्र में साई पल्लवी ने साउथ इंडस्ट्री में बनाई अलग पहचान

Sai Pallavi Birthday Special: साउथ सिनेमा की जानी मानी हस्तियों में गिनी जानेवाली साई पल्लवी को कौन नहीं जानता है। साई पल्लवी की अदाकारी दर्शकों को बेहद पसंद आती है यही वजह है कि हर तरफ उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। आज साई पल्लवी का 31वां जन्मदिन है तो आइए उनके जन्मदिन के खास मौके पर उनके जीवन से जुड़ी कुछ रोचक बातों को जानते हैं।

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

Sai Pallavi 31th Birthday :साई पल्लवी  का जन्म 9 मई 1992 को तमिलनाडु के नीलगिरी जिले में हुआ था। एक्ट्रेस ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत प्रेमम से की थी, इस फिल्म में ऑडियंस को एक्ट्रेस का रोल खूब पसंद आया। आज साई पल्लवी अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही है तो आइए इस खास मौके पर उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बाते जानते हैं।

डॉक्टर बनना चाहती थी साई पल्लवी

साउथ सिनेमा में अपनी अदाकारी से अलग पहचान बनाने वाली साई पल्लवी एक्ट्रेस नहीं बल्कि डॉक्टर बनना चाहती थी। एक्ट्रेस ने मेडिकल की पढ़ाई कर रखी है। अगर वह एक्टिंग की दुनिया में नहीं आती तो वह आज एक कार्डियोलॉजिस्ट होती।साल 2014 में जब अभिनेत्री पढ़ाई कर रही थी उस दौरान उन्हें फिल्म 'प्रेमम' में मलार का रोल प्ले करने के लिए ऑफर मिला। इस फिल्म में बेहतरीन कलाकारी दिखाने के लिए एक्ट्रेस को फिल्म फेयरअवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया है।

लव लेटर पकड़े जाने पर साई पल्लवी की हुई थी जमकर पिटाई

साई पल्लवी के अंदाज का दिवाना पूरा जमाना है। बात सिर्फ सूरत की नहीं बल्कि उनके सीरत की भी लाखों करोड़ों दिवाने है। साई पल्लवी के जीवन में एक घटना ऐसी भी है जब उनकी जमकर पिटाई हुई थी। एक्ट्रेस ने इस बात का खुलासा करते हुए बताया की जब वह स्कूल में पढ़ती थी तब उन्होंने एक लड़के के लिए प्रेम पत्र लिखा था, इस प्रेम पत्र को उनके घरवालों ने पढ़ लिया था, जिसके बाद उन्हें जमकर पीटा गया था। 

करोड़ों के विज्ञापन करने से किया इनकार

साई पल्लवी को एक फेयरनेस क्रीम का विज्ञापन ( प्रचार ) करने के लिए 2 करोड़ रुपये का ऑफर दिया गया था जिसे एक्ट्रेस ने यह कहकर ठुकरा दिया कि मैं इस तरह के विज्ञापन से मिलने वाले पैसे का क्या करूंगी?, मैं घर जाऊंगी और चपाती और चावल खाउंगी, हम कह सकते हैं कि हमारे पास जो मानक है वो गलत है, यह भारतीय रंग है, हम विदेशियों के पास जाकर ये नहीं पूछ सकते कि वे गोरे क्यों है, यह उनका नेचुरल स्किन है, और यह हमारा है। 

calender
09 May 2023, 01:27 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो