सैफ अली खान पर हमले का मामला: आरोपी शहजात की जमानत पर बवाल, मुंबई पुलिस को है बांगलादेश भागने का डर
Mumbai के बांद्रा इलाके में अभिनेता Saif Ali Khan पर हमला करने वाले आरोपी Shahzad की जमानत को लेकर विवाद गहरा गया है. कोर्ट से जमानत मिलने के बाद Mumbai Police अलर्ट मोड में है. पुलिस को आशंका है कि शहजात भारत छोड़कर बांग्लादेश भाग सकता है. इसी कारण उसके खिलाफ निगरानी बढ़ा दी गई है. मामले ने फिल्मी दुनिया के साथ-साथ राजनीतिक गलियारों में भी हलचल मचा दी है.

बालीवुड न्यूज. बालीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में गिरफ्तार आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद की जमानत याचिका पर मुंबई पुलि ने सख्त आपत्ति जताई है. पुलिस ने अदालत में जवाब दाखिल करते हुए कहा कि आरोपी की जमानत मंजूर नहीं की जानी चाहिए, क्योंकि वह बांग्लादेश का नागरिक है और भारत में अवैध तौर पर रह रहा है. पुलिस का कहना है कि अगर आरोपी को जमानत मिल गई तो उसके बांग्लादेश भाग जाने की पूरी संभावना है. इससे न केवल जांच प्रभावित होगी बल्कि वह फिर से किसी बड़े अपराध को अंजाम दे सकता है. पुलिस ने यह भी कहा कि आरोपी के खिलाफ पुख्ता सबूत मौजूद हैं और अपराध की गंभीरता को देखते हुए उसे रिहा करना समाज के लिए खतरा हो सकता है.
आरोपी ने खुद को बताया निर्दोष
आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद ने 29 मार्च को मुंबई सेशन कोर्ट में जमानत याचिका दायर की थी. उसने अपने बचाव में कहा कि वह निर्दोष है और उसे झूठे केस में फंसाया गया है. आरोपी ने यह भी दावा किया कि उसके खिलाफ पर्याप्त सबूत नहीं हैं.
सैफ अली खान पर कैसे हुआ था हमला?
यह घटना 16 जनवरी की सुबह हुई थी, जब सैफ अली खान अपने बांद्रा स्थित घर में मौजूद थे. आरोप है कि मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद उनके बेटे जेह के कमरे से अंदर घुसा और सैफ पर चाकू से हमला कर दिया. इस हमले में सैफ गंभीर रूप से घायल हो गए थे. डॉक्टरों ने सैफ के शरीर से करीब 2.5 इंच का टूटा चाकू का हिस्सा भी निकाला था.
सैफ के शरीर पर मिले थे छह घाव
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हमले में सैफ के शरीर पर कुल छह घाव पाए गए थे, जिनमें से दो बेहद खतरनाक थे और उनकी रीढ़ की हड्डी के पास लगे थे. बावजूद इसके, सैफ ने हिम्मत दिखाते हुए अपने बेटे तैमूर के साथ खुद अस्पताल जाकर इलाज करवाया.
अभी दाखिल नहीं हुई है चार्जशीट
फिलहाल यह मामला बाद्रा मजिस्ट्रेट की कोर्ट में चल रहा है. जैसे ही पुलिस चार्जशीट दाखिल करेगी, यह केस सेशन कोर्ट में ट्रांसफर कर दिया जाएगा. अभी चार्जशीट दाखिल नहीं हुई है. पुलिस पूरी कोशिश कर रही है कि आरोपी को जमानत ना मिले ताकि मामले की निष्पक्ष जांच हो सके और आरोपी फिर से कोई गंभीर वारदात न कर सके.