सैफ अली खान हमला: FRT रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा, क्या शरीफुल इस्लाम ही था हमलावर?

मुंबई पुलिस ने सैफ अली खान पर हमले के मामले में मोहम्मद शरीफुल इस्लाम की एफआरटी (फेस रिकग्निशन टेस्ट) रिपोर्ट पॉजिटिव आने की पुष्टि की है. जिससे उसकी पहचान सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे संदिग्ध से मेल खाती है. पुलिस के पास सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल लोकेशन और IPDR जैसे तकनीकी साक्ष्य भी मौजूद हैं.

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हमले के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. मुंबई पुलिस ने बताया कि मोहम्मद शरीफुल इस्लाम, जिसे सैफ अली खान पर हमला करने के आरोप में गिरफ्तार किया, उसकी एफआरटी (फेस रिकग्नेशन टेस्ट) रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. ऐसे समझा जा सकता है कि सीसीटीवी फुटेज से आरोपी का चेहरा मैच हो गया है. उनकी तस्वीरें उस संदिग्ध व्यक्ति से मेल खाती हैं जो घटना के दिन सीसीटीवी कैमरों में नजर आया था. ये परीक्षण इसलिए कराया गया क्योंकि आरोप था कि उसका चेहरा उस व्यक्ति से मेल नहीं खाता था जो बिल्डिंग के सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा था. 

फेस रिकग्नेशन टेस्ट और अन्य तकनीकी साक्ष्य

पुलिस को फॉरेंसिक साइंस लैब (FSL) से रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिसमें पता लगा कि गिरफ्तार आरोपी की तस्वीर और सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे हमलावर का चेहरा एक ही व्यक्ति का है. इस रिपोर्ट के बाद, पुलिस अधिकारी ने यह भी पुष्टि की कि उनके पास आरोपी की भूमिका और घटना के दौरान उसकी उपस्थिति को साबित करने के लिए तकनीकी साक्ष्य हैं, जिनमें सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल फोन लोकेशन और इंटरनेट प्रोटोकॉल डिटेल्स रिपोर्ट (IPDR) शामिल हैं. 

सैफ पर हमला और इस्लाम की गिरफ्तारी

सैफ अली खान पर 16 जनवरी को उनके बांद्रा स्थित घर में हमला किया गया था, जिसमें अभिनेता को कई चोटें आई थी. मोहम्मद शरीफुल इस्लाम को 19 जनवरी को ठाणे के मजदूरों के इलाके से गिरफ्तार किया गया था और वह फिलहाल आर्थर रोड सेंट्रल जेल में बंद हैं. 

calender
31 January 2025, 01:37 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो