सैफ अली खान पर हमला: अभिनेता की रीढ़ की हड्डी में 'गंभीर चोट', 'चाकू का हिस्सा शरीर के अंदर था' 

अभिनेता सैफ अली खान पर हाल ही में हुए हमले ने सभी को चौंका दिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस घटना में उनकी रीढ़ की हड्डी  पर गंभीर चोट आई है और चाकू का हिस्सा उनके शरीर के अंदर पाया गया. यह हादसा कब हुआ और कैसे हुआ इस पर पुलिस की जांच अभी पूरी नहीं हुई. फैंस उनकी सलामती के लिए दुआ कर रहे हैं. 

Lalit Sharma
Edited By: Lalit Sharma

बालीवुड न्यूज. अभिनेता सैफ अली खान पर जो हमला हुआ है उससे वह गंभीर जख्मी हो गए हैं. हालात यह है कि जिस चाकू से उन पर अटैक किया गया उसका कुछ हिस्सा सैफ के शरीर में रह गया है. मुंबई के लीलावती अस्पताल के डॉक्टरों ने कहा कि चाकू निकालने और लीक हो रहे स्पाइनल फ्लूइड को ठीक करने के लिए सर्जरी की गई. सैफ अली खान के बाएं हाथ पर दो और गर्दन पर एक और गहरे घाव को ठीक किया गया. 'ओमकारा', 'दिल चाहता है' और 'कल हो ना हो' में अपनी भूमिकाओं के लिए मशहूर सैफ अली खान को गुरुवार तड़के मुंबई के बांद्रा स्थित उनके आवास पर एक चोर ने चाकू से हमला कर दिया. इससे उनकी रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट लग गई.

हास्पिटल में रात के दो वजे करवा गया भर्ती 

लीलावती अस्पताल के डॉ. नितिन डांगे ने बताया कि बॉलीवुड स्टार को रात करीब 2 बजे अस्पताल में भर्ती कराया गया था. किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उन पर कथित तौर पर हमला किया गया था. रीढ़ में चाकू फंसने के कारण उनकी वक्षीय रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट लगी थी. चाकू को निकालने और लीक हो रहे स्पाइनल फ्लूइड को ठीक करने के लिए सर्जरी की गई. प्लास्टिक सर्जरी टीम ने उनके बाएं हाथ पर दो और गर्दन पर एक और गहरे घाव को ठीक किया. अब उनकी हालत में सुधार हो रहा है और वे खतरे से बाहर हैं.

इस हमले ने लोगों को झकझोर कर रख दिया

खान पर हुए हमले ने पूरे भारत में लोगों को झकझोर कर रख दिया है. इसमें साथी अभिनेता और राजनेता भी शामिल हैं. सूत्रों का कहना है कि हमलावर खान के घर पर “पूरी रात” रहा. वह कथित तौर पर बेटे जेह के कमरे में घुसने की कोशिश कर रहा था. तभी केयरटेकर चिल्लाया और सैफ अली खान दौड़कर अंदर आ गए. हाथापाई के दौरान चोर ने अभिनेता को चाकू मार दिया और भाग गया.

सैफ के शरीर पर मिले चाकू के 6 घाव

डॉक्टरों ने पहले दिन बताया था कि अभिनेता को चाकू के छह घाव मिले हैं. इनमें से दो गहरे हैं. लीलावती अस्पताल के सीओओ डॉ. नीरज उत्तमानी ने बताया कि एक गहरा घाव रीढ़ के पास हैं. पुलिस ने उन कर्मचारियों से पूछताछ की जो दो दिनों से सैफ के घर पर आ रहे थे. क्योंकि फर्श पॉलिशिंग का काम चल रहा था. अभिनेता के तीन कर्मचारियों से पहले ही पूछताछ की जा चुकी है. जबकि रिपोर्ट्स में कहा गया है कि घटना में एक महिला कर्मचारी भी घायल हुई है.

calender
16 January 2025, 02:58 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो