सैफ अली खान पर कैसे हुआ चाकू से हमला, किस इरादे से पहुंचा था चोर पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

फिल्म अभिनेता सैफ अली खान के घर पर हुए हमले के बाद पूरे बॉलीवुड में हड़कंप मच गया है. इस घटना में अभिनेता को गंभीर चोटें आई हैं. इस पूरे मामले को लेकर मुंबई पुलिस ने बताया कि कल देर रात एक अज्ञात व्यक्ति ने अभिनेता सैफ अली खान पर हमला किया. वह सैफ अली खान के घर में घुस गया और उनकी नौकरानी से बहस करने लगा. जब सैफ अली खान ने बीच-बचाव किया तो उसने उन पर भी हमला कर दिया.

calender

Saif Ali Khan Attacked: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर गुरुवार तड़के उनके बांद्रा स्थित घर में चाकू से जानलेवा हमला हुआ. घटना उस समय हुई जब सैफ घर में अकेले थे और उनके सुरक्षाकर्मी मौजूद नहीं थे. पुलिस के अनुसार, देर रात एक अज्ञात व्यक्ति उनके घर में घुस आया. पहले उसने घर की नौकरानी से बहस की और जब सैफ ने हस्तक्षेप कर मामले को शांत करने की कोशिश की, तो हमलावर ने उन पर चाकू से हमला कर दिया.

सैफ की हालत गंभीर, अस्पताल में इलाज जारी

आपको बता दें कि हमले के बाद सैफ अली खान को तुरंत मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों की रिपोर्ट के मुताबिक, सैफ को शरीर पर 5 से 6 गहरी चोटें आई हैं, जिनमें से दो चोटें बेहद गंभीर हैं. उनकी गर्दन के पीछे 10 सेंटीमीटर गहरा घाव है और बाएं हाथ पर कट के निशान हैं. डॉक्टर्स ने खुलासा किया है कि उनकी रीढ़ की हड्डी पर भी चोट पहुंची है, जिसे गंभीर रूप से देखा जा रहा है. सर्जरी के लिए प्लास्टिक सर्जनों की एक विशेष टीम उनका इलाज कर रही है.

हमलावर कौन? पुलिस कर रही जांच

वहीं आपको बता दें कि मुंबई पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि घटना के वक्त सैफ घर में अकेले थे. पुलिस ने तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया है, जो सैफ के स्टाफ के सदस्य बताए जा रहे हैं. पुलिस इनसे पूछताछ कर हमले के पीछे की वजह पता लगाने की कोशिश कर रही है.

सैफ के फैंस और परिवार से अपील

बताते चले कि सैफ अली खान की टीम ने प्रशंसकों और मीडिया से अपील की है कि वे धैर्य बनाए रखें और झूठी खबरों से बचें. टीम के अनुसार, सैफ का इलाज जारी है और उनकी स्थिति पर समय-समय पर अपडेट दी जाएगी.

डॉक्टरों का बयान

आपको बताते चले कि लीलावती अस्पताल के डॉक्टरों ने कहा कि सैफ को तत्काल इलाज की आवश्यकता थी. उनकी हालत स्थिर है लेकिन उन्हें पूरी तरह ठीक होने में समय लगेगा. प्लास्टिक सर्जरी के साथ अन्य विशेषज्ञ भी उनकी चोटों पर ध्यान दे रहे हैं.

सैफ के घर की सुरक्षा पर सवाल

इसके अलावा आपको बता दें कि यह घटना बॉलीवुड सितारों की सुरक्षा पर सवाल खड़े करती है. सैफ के घर में घुसपैठ और हमला इस बात का प्रमाण है कि सुरक्षा व्यवस्था में चूक हुई है. पुलिस अब सुरक्षा बढ़ाने की दिशा में भी कदम उठा रही है. First Updated : Thursday, 16 January 2025