सैफ अली खान NTR 30 में करेंगे विलेन का रोल,  फिल्म के मेकर्स ने दी कन्फर्मेशन

Saif Ali Khan: हिंदी सिनेमा के जाने माने अभिनेता सैफ अली खान दर्शकों को नेगेटिव रोल में ज्यादा पसंद आ रहे हैं। ऐसे में खबर आयी है कि सैफ अली खान एनटीआर 30 में विलेन का रोल प्ले करने वाले है।  NTR30 के टीम मेकर्स ने यह ऑफिशियली कन्फर्म करते हुए कहा है कि सैफ अली उनके फिल्म में काम करेंगे।

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

Junior NTR: काफी समय से सैफ अली खान को लेकर चर्चा हो रही है थी कि वह आरआरआर स्टार जूनियर एनटीआर की फिल्म में विलेन के किरदार में नजर आने वाले है। हालांकि यह पहले कन्फर्म नहीं था लेकिन अब यह ऑफिशियली कन्फर्म कर दिया गया है। बता दें कि सैफ अली खान एनटीआर 30 में नेगेटिव रोल में नजर आने वाले है। फैंस इस बात से बेहद उत्साहित है। 

जूनियर एनटीआर की अपकमिंग फिल्म एक पैन इंडिया फिल्म है जिसे कई भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। पिछले साल एनटीआर के जन्मदिन के खास मौके पर इस फिल्म का अनाउंसमेंट सोशल मीडिया पर शेयर किया गया था, जो काफी शानदार था। फिल्म के अनाउंसमेंट वीडियो को देखकर लग रहा था कि जुनियर एनटीआर इस फिल्म में जबरदस्त रोल में नजर आने वाले है।

हालांकि, फिल्म का टाइटल अभी तय नहीं किया गया है, इसलिए इसे NTR30 कहा जा रहा है। हाल ही में NTR 30 के मेकर्स ने सैफ अली खान को लेकर कन्फर्म किया है कि वह ,  NTR 30 में एक खतरनाक विलेन का रोल प्ले करने वाले है।

 NTR 30 और सैफ अली का फोटो

जूनियर एनटीआर ने ट्विटर पर सैफ अली खान के साथ फोटो शेयर करके जानकारी दी है कि सैफ अली खान भी इस फिल्म का हिस्सा बनेंगे। ट्विटर पर शेयर किए गए पहली तस्वीर में सैफ अली खान, डायरेक्टर कोरतला शिवा और एनटीआर साथ में नजर आ रहे हैं। वही दूसरी तस्वीर में सैफ अली खान, डायरेक्टर कोरतला शिवा और एनटीआर कुछ डिसक्शन करते हुए नजर रहे हैं। तस्वीरों को शेयर करते हुए  NTR30 के मेकर्स ने लिखा है- 'NTR 30 टीम, सैफ अली खान का ऑनबोर्ड स्वागत करती है'।

सैफ को नेगेटिव रोल में पसंद करते है फैंस

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान ने साल 2005 में आई फिल्म 'ओमकारा' में लंगडा त्यागी का नेगेटिव रोल निभाया था, फिल्म में दर्शक उनकी जबरदस्त एक्टिंग को देखकर काफी हैरान हुए थे जिसके बाद सैफ को दर्शक विलेन के रोल में पसंद करने लगे। लॉकडाउन से पहले सैफ अली खान ने अजय देवगन की फिल्म 'तानाजी' में नेगेटिव रोल प्ले किया था जिसे दर्शकों ने खूब सराहा था।

सैफ अली खान वर्क फ्रंट

सैफ अली खान की वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्टर जल्द ही प्रभास की अपकमिंग फिल्म आदि पुरुष में रावण के किरदार में नजर आने वाले है। बता दे कि सैफ अली खान को एक सॉलिड एक्टर्स में गिना जाता है और जूनियर एनटीआर भी पर्दे पर शानदार अभिनय करने वाले स्टार है ऐसे में दोनों का आमना सामना फिल्म में देखने के लिए फैंस बेहद एक्साइटेड नजर आ रहे है। जूनियर एनटीआर फिल्म जबरदस्त एक्शन-थ्रिलर है जो दर्शकों को खूब एंटरटेन करनेवाली है। इस फिल्म में जाह्नवी कपूर लीड रोल में नजर आएंगी। हाल ही में जाह्नवी ने फिल्म की शूटिंग के लिए जॉइन किया।

calender
19 April 2023, 11:04 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो