सैफ अली का बेटा करने जा रहा अपने अभिनय करियर की शुरुआत, पढ़े फिल्म में कौन होगी हेरोइन

जैसे-जैसे उनकी विपरीत दुनियाएँ टकराती हैं, वे शरारतों, भावनाओं और युवा प्रेम की मधुर गड़बड़ियों से भरी यात्रा पर निकल पड़ते हैं। उन्होंने बताया कि यह फ़िल्म नेटफ्लिक्स के रोमांटिक कॉमेडीज़ की सूची को बढ़ाने और दर्शकों को युवावस्था और प्रेम की प्रामाणिक, भरोसेमंद कहानियाँ प्रदान करने के प्रयास का हिस्सा है।

Lalit Sharma
Edited By: Lalit Sharma

अभिनेता सैफ अली खान और अमृता सिंह के बेटे इब्राहिम अली खान रोमांटिक ड्रामा 'नादानियां' से अपने अभिनय करियर की शुरुआत करने के लिए तैयार हैं, जो नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होगी। डेब्यू फिल्ममेकर शौना गौतम द्वारा निर्देशित इस फिल्म का निर्माण करण जौहर, अपूर्व मेहता और सोमेन मिश्रा ने किया है। इब्राहिम के साथ खुशी कपूर मुख्य भूमिका में हैं।

जादू, अराजकता और मासूमियत पर आधारित नादांनियां की कहानी 

'नादानियाँ' की कहानी पहले प्यार की दुनिया के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसमें जादू, अराजकता और मासूमियत को दर्शाया गया है। पिया (ख़ुशी कपूर) दक्षिण दिल्ली की एक साहसी और उत्साही लड़की है, जबकि अर्जुन (इब्राहिम) नोएडा का एक दृढ़ निश्चयी मध्यमवर्गीय लड़का है। 

भावनात्मक रोलरकोस्टर है फिल्म

नेटफ्लिक्स इंडिया में ओरिजिनल फ़िल्म्स की डायरेक्टर रुचिका कपूर शेख ने नादानियाँ के बारे में उत्साह व्यक्त करते हुए कहा कि यह एक भावनात्मक रोलरकोस्टर है जो युवा वयस्क रिश्तों पर एक नया नज़रिया पेश करता है। 

calender
01 February 2025, 02:45 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो