कौन है श्रीदेवी की तीसरी बेटी? प्रभास के साथ बड़े परदे पर करेंगी काम, पकिस्तान में हैं काफी मशहूर!

पाकिस्तानी अभिनेत्री सजल अलि, जो दिवंगत श्रीदेवी की तीसरी 'बेटी' के रूप में जानी जाती हैं, अब साउथ के सुपरस्टार प्रभास के साथ नई फिल्म 'फौजी' में नजर आएंगी. उनकी और श्रीदेवी की खास केमिस्ट्री ने उन्हें बॉलीवुड में भी पहचान दिलाई. जानें सजल की कहानी और उनकी नई फिल्म के बारे में और क्या है खास!

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Sridevi Third Daughter: पाकिस्तान की सबसे ज्यादा फीस लेने वाली अभिनेत्री सजल अलि अब बॉलीवुड में अपनी पहचान बना रही हैं. वह दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की तीसरी 'बेटी' के रूप में जानी जाती हैं और अब वह साउथ के सुपरस्टार प्रभास के साथ एक नई फिल्म में नजर आने वाली हैं.

सजल ने अपने करियर की शुरुआत पाकिस्तानी ड्रामा 'नादानियां' से की थी और उनके अभिनय की प्रशंसा हर जगह हो रही है. उन्होंने कई हिट नाटकों जैसे 'सिंफ़-ए-अहान,' 'इश्क-ए-ला,' 'ये दिल मेरा,' और 'यक़ीन का सफ़र' में काम किया है. सजल ने 2017 में श्रीदेवी के साथ फिल्म 'मॉम' से बॉलीवुड में कदम रखा. इस फिल्म में उन्होंने श्रीदेवी की ऑन-स्क्रीन बेटी का किरदार निभाया था और उस समय दिवंगत अभिनेत्री ने कहा था कि सजल उनके लिए तीसरी संतान की तरह हैं.

व्यक्तिगत जीवन में संघर्ष

लाहौर में 1994 में जन्मी सजल ने अपनी मां को कैंसर से खो दिया और इस कठिन समय में श्रीदेवी ने उन्हें बहुत सपोर्ट किया. सजल ने एक इंटरव्यू में कहा, 'जिस दिन मेरी मां का निधन हुआ, वह समय बेहद कठिन था. मैं नहीं जानती थी कि मैंने यह सब कैसे सहा.' सजल का यह अनुभव उनकी मजबूती को दर्शाता है और उन्होंने अपने करियर में आगे बढ़ने का साहस जुटाया.

प्रभास के साथ नई फिल्म

सजल अब प्रभास के साथ अपनी नई फिल्म 'फौजी' में काम करने जा रही हैं, जिसका निर्देशन हनु राघवपुडी कर रहे हैं. यह फिल्म भारत की आजादी से पहले की पृष्ठभूमि पर आधारित एक अनोखी प्रेम कहानी है. इस फिल्म को लेकर सजल के फैंस बेहद उत्सुक हैं, क्योंकि प्रभास का नाम हमेशा बड़े प्रोजेक्ट्स के साथ जुड़ा रहता है.

सजल की संपत्ति और सफलता

सजल अलि केवल एक अभिनेत्री ही नहीं, बल्कि एक सफल उद्यमी भी हैं. उनकी कुल संपत्ति 5 मिलियन से 8 मिलियन अमेरिकी डॉलर के बीच बताई जाती है, जिससे वह पाकिस्तानी फिल्म उद्योग की सबसे अधिक भुगतान पाने वाली अभिनेत्रियों में से एक बन गई हैं.

सजल अलि का करियर और उनकी सफलता की कहानी प्रेरणादायक है. उनका मानना है कि कठिनाइयों के बावजूद मेहनत और लगन से किसी भी लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है. अब सजल का प्रभास के साथ काम करने का इंतजार कर रहे उनके फैंस को यह देखना है कि यह जोड़ी सिल्वर स्क्रीन पर क्या जादू कर सकती है.

calender
23 October 2024, 06:34 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो