Sakshi Chopra: रामानंद सागर की पोती के साथ हुआ SEXUAL HARASSMENT, साक्षी चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर सुनाई आपबीती

Sakshi Chopra : महाकाव्य रामायण सीरियल बनाने वाले रामानंद सागर की पोती साक्षी चोपड़ा ने नेटफ्लिक्स  के रियलिटी शो 'सोशल करेंसी' के निर्माता पर गंभीर आरोप लगाया है। साक्षी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर आपबीती सुनाया है।

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

Sakshi Chopra  on Netflix: रामानंद सागर की पोती साक्षी चोपड़ा अपने बोल्डनेस अंदाज की वजह से काफी सुर्खियों में रहती हैं। वह एक सोशल मीडिया सेंसेशन हैं। साक्षी हमेशा अपने सोशल मीडिया हैंडल पर  अपनी बोल्ड फोटोज शेयर करती रहती हैं। इस बीच एक्ट्रेस ने नेटफ्लिक्स के रियलिटी शो सोशल करेंसी के निर्माता पर सेक्सुअल हरासमेंट का गंभीर आरोप लगाया है।

साक्षी चोपड़ा ने सोशल करेंसी के निर्माता पर लगाया SEXUAL HARASSMENT का आरोप-

साक्षी चोपड़ा ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने नेटफ्लिक्स के सोशल करेंसी के निर्माता पर SEXUAL HARASSMENT का गंभीर आरोप लगाया है। साक्षी ने सोशल मीडिया पर काफी लंबा नोट शेयर किया जिसमें उन्होंने अपने अनुभव की डिटेल शेयर की है और कई गंभीर भी आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि, कॉन्ट्रैक्ट के मुताबिक मुझे अपनी मां से बात करने की इजाजत थी लेकिन जब वह शो के सेट पर मेकर्स के बिहेव को उजागर करने की कोशिश की तो उनका फोन तक छीन लिया गया और उन्हें अनकंफर्टेबल टास्क करने के लिए मजबूर किया गया।



साक्षी ने अपने पोस्ट में लिखा है, "SEXUAL HARASSMENT, मैंने इसलिए कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था क्योंकि मेरे कॉन्ट्रेक्ट में दिन में एक कॉल करने की इजाजत दी गई थी, नेटफ्लिक्स ने एक साल से ज्यादा तक मेरा पीछा किया, यहां तक की मुझे भरोसा दिलाने के लिए उन्होंने एक टीम की मीटिंग भी की क्योंकि मैंने पहले शो को करने से इनकार कर दिया था, शो में काम करने के लिए मुझे कई फोन और मैसेज किए गए, उन्होंने मुझसे कहा कि यह एक गेम शो है जिसमें सिंगिंग, कंटेंट मेकिंग जैसे एंटरटेनिंग टास्क हैं इसमें कोई गॉसिप ड्रामा नहीं है", साक्षी ने आगे कहा कि "उन्हें इस दौरान खान भी नहीं दिया जाता था"।

calender
24 June 2023, 03:57 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो