'दाउद से हैं सलमान खान के संबंध...', एक्टर बोले- बदनाम करने के लिए माफी मांगे ANI

ANI में एक लेख छपा था जिसमें दावा किया गयाथा कि सलमान खान के अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहीम के गिरोह D-Company से संबंध हैं.

Salman Khan: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान ने समाचार प्रसारण एजेंसी ANI (एशियन नेटवर्क इंटरनेशनल) से माफी की मांग की है. उन्होंने यह भी कहा कि इस मामले में इस साल अप्रैल में उनके बांद्रा स्थित घर पर फायरिंग करने वाले दो आरोपियों की लीगल टीम भी उनसे माफी मांगे. 

दाउद की डी-कंपनी से हैं संबंध

दरअसल, पूरा मामले ये है कि ANI में एक लेख छपा था जिसमें दावा किया गयाथा कि सलमान खान के अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहीम के गिरोह D-Company से संबंध हैं.

सलमान खान की ओर से यह कानूनी नोटिस डीएसके लीगल फर्म के जरिए भेजा गया है. इस नोटिस में कहा गया है कि एएनआई की वेबसाइट पर प्रकाशित खबर और उसके साथ दिए गए एक साक्षात्कार में वकील अमित मिश्रा ने सलमान खान के खिलाफ झूठे और अपमानजनक आरोप लगाए हैं.

आरोप झूठे, आधारहीन
नोटिस में लिखा है, 'हमारे क्लाइंट (सलमान खान) इन आरोपों को पूरी तरह से नकारते हैं और कहते हैं कि ये आरोप पूरी तरह से झूठे, आधारहीन और दुर्भावनापूर्ण हैं. इनका उद्देश्य उनके सार्वजनिक छवि को नुकसान पहुंचाना है, जिसे उन्होंने सालों की मेहनत से बनाया है. वास्तव में, सलमान खान इस घटना के पीड़ित हैं."

असली मुद्दे से ध्यान भटकाने की कोशिश
नोटिस में यह भी कहा गया है कि यह आरोप केवल लोगों की सहानुभूति जुटाने और असली मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए लगाए गए हैं. सलमान खान ने यह स्पष्ट किया कि इन आरोपों में कोई सच्चाई नहीं है और यह उनके प्रति अपमानजनक हैं.

calender
20 September 2024, 05:44 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो