Tiger 3: शिकार पर लौट रहा 'टाइगर 3', फर्स्ट लुक पोस्टर हुआ रिलीज, भाईजान बोले- 'आ रहा हूं'

Tiger 3 First Look Poster: सलमान खान की फिल्म 'टाइगर 3' का इंतज़ार अब खत्म होगा. आज 'टाइगर 3' का फर्स्ट लुक पोस्टरर रिलीज़ हुआ है.

Shabnaz Khanam
Edited By: Shabnaz Khanam

हाइलाइट

  • इस दीपावली पर रिलीज़ होगी फिल्म
  • फिल्म को हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषा में रिलीज़ किया जाएगा

Tiger 3 First Look Poster: सलमान खान के फैंस को उनकी फिल्म 'टाइगर-3' का बेसब्री से इंतज़ार था. जल्द ही टाइगर सिनेमाघरों में दस्तक देगा. आज फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी किया गया है. इस को सलमान ने खुद अपने सोशल मीडिया पर  शेयर किया है. 

सलमान खान ने शेयर किया फर्स्ट लुक पोस्टर

सलमान खान अपने अपने इंस्टाग्राम पर टाइगर का पोस्टर शेयर किया है. भाईजान के पोस्टर शेयर करते ही सोशल मीडिया पर ये वायरल हो गया. पोस्टर शेयर करते हुए उन्होने एक कैप्शन भी लिखा. सलमान  खान ने फिल्म की रिलीज़ को को लेकर भी जानकारी दी. उन्होने लिखा- 'आ रहा हूं, इस दिवाली 2023 पर टाइगर 3 रिलीज होगी. यशराज 50 और टाइगर 3 का जश्न अपने नजदीकी सिनेमाघरों में मनाएं.'

'टाइगर 3' के निर्देशक मनीष शर्मा हैं, इस फिल्म को कई भाषाओं में रिलीज़ किया जाएगा. टाइगर 3 में सलमान और कैटरीना की जोड़ी को फिर से देखने के लिए उनके फैंस काफी एक्साइटेड हैं. 

कई भाषाओं में होगी रिलीज़

सलमान ने फिल्म के बारे में जानकारी साझा की है उसमें बताया कि ये  'वॉर' और 'पठान' की तरह पैन इंडिया फिल्म होगी. 'टाइगर 3' को हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज़ किया जाएगा. इस फिल्म में सलमान और कैटरीना का जोड़ी को लगभग 6 साल बाद एक साथ देख सकेंगे. 

'टाइगर 3' में दिखेंगे शाहरुख?

सलमान खान के पठान में नज़र आने के बाद से ही शाहरुख के टाइगर 3 में कैमियो की चर्चा तेज़ हो गई थी. जानकारी के मुताबिक, शाहरुख खान इस फिलम में कैमियो कर सकते हैं. 

आपको बता दें कि टाइगर और जोया की कहानी का ये तीसरा चेप्टर है. सलमान और कैटरीना की जोड़ी के फैंस ने हमेशा प्यार दिया है. इसके पहले  टाइगर (2012) और टाइगर जिंदा है (2017) सुपरहिट साबित हुई थीं.

calender
02 September 2023, 12:36 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो