बॉलीवुड का शेर... धमकियों के बीच सलमान खान ने फ्लॉन्ट की बॉडी, लोग बोले- टाइगर इज बैक!
सलमान खान को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है. 14 अप्रैल को वर्ली ट्रैफिक डिपार्टमेंट के व्हाट्सएप नंबर पर उन्हें और उनकी कार को बम से उड़ाने की धमकी दी गई, जिसके बाद उनकी सुरक्षा और बढ़ा दी गई है. इस बीच सलमान ने सोशल मीडिया पर अपनी वर्कआउट की तस्वीर शेयर की है जिसपे फैंस खूब कमेंट कर रहे हैं.

बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है. हाल ही में 14 अप्रैल को मुंबई ट्रैफिक डिपार्टमेंट के व्हाट्सएप नंबर पर एक अनजान व्यक्ति ने उन्हें और उनकी कार को बम से उड़ाने की धमकी दी. इस घटना के बाद सलमान की सिक्योरिटी को और ज्यादा कड़ा कर दिया गया है. लेकिन इन तमाम धमकियों के बीच भी सलमान खान ने सोशल मीडिया पर अपना स्वैग बरकरार रखा और अपनी बॉडी फ्लॉन्ट करते हुए एक वर्कआउट फोटो शेयर की, जिसने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया.
धमकी मिलने के बावजूद सलमान का बेफिक्र अंदाज और उनका फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन लोगों को खूब पसंद आया. इस फोटो के साथ सलमान ने कैप्शन में लिखा, "मोटिवेशन के लिए शुक्रिया." इस पोस्ट पर फैंस जमकर रिएक्ट कर रहे हैं और सलमान के आत्मविश्वास की तारीफ करते हुए उन्हें 'टाइगर' कहकर पुकार रहे हैं.
धमकियों के बीच भी सलमान का जज्बा
बीते साल भी सलमान को कई बार जान से मारने की धमकी मिली थी, यहां तक कि उनके घर के बाहर फायरिंग भी हुई थी. इसके चलते मुंबई पुलिस ने उनकी सुरक्षा पहले से ही बढ़ा दी थी. अब एक बार फिर से धमकी मिलना फैंस के लिए चिंता का विषय बन गया है. बताया जा रहा है कि धमकी देने वाला शख्स गुजरात के वडोदरा से है, जिसका नाम मयंक पांड्या बताया जा रहा है. उसके परिवार का दावा है कि वह मानसिक रूप से अस्वस्थ है और 11 साल से उसका इलाज चल रहा है.
भाईजान जिम में दिखाया दम
सलमान खान ने धमकी मिलने वाले दिन ही अपने जिम वर्कआउट की तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की, जिसमें वह टैंक वेस्ट में मस्कुलर बॉडी फ्लॉन्ट करते नजर आ रहे हैं. इस पोस्ट को देखकर फैंस ने लिखा, 'टाइगर इज बैक'. एक यूजर ने लिखा, भाई थोड़ा शरीफ क्या हुए, सारी दुनिया बदमाश हो गई.” इस पोस्ट से सलमान ने यह साबित कर दिया कि धमकियां उन्हें डरा नहीं सकती.
पुलिस की जांच जारी
वडोदरा से भेजे गए इस धमकी भरे मैसेज के बाद पुलिस ने आरोपी की पहचान कर ली है. लेकिन उसके परिवार वालों का कहना है कि मयंक मानसिक रूप से बीमार है और उसका लंबे समय से इलाज चल रहा है. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी को थाने में पेश होने के लिए तीन दिन का समय दिया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस हर पहलू की जांच में जुटी हुई है.
'भाई का स्टाइल ही काफी है जवाब देने को'
सलमान खान के फैंस हमेशा की तरह इस बार भी उनके समर्थन में उतर आए हैं. उनकी पोस्ट पर हजारों कमेंट्स आ चुके हैं जिनमें ‘Real Tiger’, ‘Lion of Bollywood’,‘Powerful as Always’जैसे शब्दों की भरमार है. सलमान के फैंस मानते हैं कि धमकियों का जवाब डर से नहीं, बल्कि आत्मविश्वास से दिया जाता है. और भाईजान ने वही किया.