धमकियों के बीच सलमान खान बेफिक्र, बोले- 'सब भगवान पर है, जितनी उमर लिखी है...'

Salman Khan: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान लगातार मिल रही जान से मारने की धमकियों के बावजूद बेफिक्र नजर आ रहे हैं. गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से मिली धमकियों के बाद उनकी सुरक्षा कड़ी कर दी गई है, लेकिन सलमान का कहना है कि उन्हें किसी बात का डर नहीं है. उनका जीवन अब केवल घर और शूटिंग तक सीमित हो गया है, जिस पर उन्होंने हाल ही में खुलकर बात की.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Salman Khan: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों लगातार मिल रही जान से मारने की धमकियों के बीच भी बेफिक्र नजर आ रहे हैं. गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई द्वारा बार-बार टारगेट किए जाने के बावजूद सलमान ने साफ कहा है कि उन्हें इन धमकियों से कोई डर नहीं है. उनका कहना है कि वे सिर्फ उतनी ही जिंदगी जिएंगे, जितनी उनकी किस्मत में लिखी गई है. हालांकि, उन्होंने यह भी माना कि कड़ी सुरक्षा के चलते उनका जीवन काफी सीमित हो गया है.

बांद्रा स्थित उनके गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर हुई फायरिंग की घटना के बाद उनकी सुरक्षा कई गुना बढ़ा दी गई है. अब उनके घर की बालकनी में बुलेटप्रूफ ग्लास भी लगाया जा चुका है. इस स्थिति के कारण सलमान का जीवन केवल घर और शूटिंग तक ही सिमट गया है. हाल ही में एक प्रेस मीट के दौरान उन्होंने इस बारे में खुलकर बात की.

'भगवान, अल्लाह सब उन पर है' -सलमान खान

मुंबई में आयोजित एक प्रेस मीट में सलमान खान ने अपनी सुरक्षा और मिल रही धमकियों को लेकर कहा, "भगवान, अल्लाह सब उन पर है. जितनी उमर लिखी है, उतनी लिखी है. बस यही है." हालांकि, सलमान खान ने यह भी स्वीकार किया कि बढ़ी हुई सुरक्षा के कारण उन्हें कई बार असुविधा होती है. उन्होंने कहा, "कभी-कभी इतने लोगों को साथ में लेकर चलना पड़ता है, बस वही समस्या हो जाती है." भारी सुरक्षा घेरा होने की वजह से वे पहले की तरह स्वतंत्र रूप से घूमने-फिरने में सक्षम नहीं हैं.

अब सिर्फ घर और शूटिंग तक सीमित लाइफ

धमकियों के कारण सलमान खान की दिनचर्या काफी बदल गई है. अब वे केवल अपने घर और फिल्म सेट के बीच ही सफर करते हैं. उन्होंने कहा, "जब मैं प्रेस के साथ होता हूं, तब चिंता नहीं होती, लेकिन जब प्रेस नहीं होती, तब यह मेरी स्टाइल को बाधित करता है. अब मेरी जिंदगी सिर्फ गैलेक्सी (घर) से शूटिंग और शूटिंग से गैलेक्सी तक ही सीमित है, इसके अलावा कुछ नहीं."

बिश्नोई गैंग का टारगेट क्यों बने सलमान?

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और उसकी गैंग ने सलमान खान को 1998 के काला हिरण शिकार मामले के कारण निशाना बनाया है. काला हिरण बिश्नोई समुदाय के लिए पूजनीय माना जाता है, और इसी वजह से इस गैंग ने सलमान खान को अपना दुश्मन घोषित कर रखा है.

'सिकंदर' की शूटिंग के दौरान सुरक्षा में भारी चुनौती

सलमान खान इस समय अपनी अगली एक्शन फिल्म 'सिकंदर' की रिलीज की तैयारी में जुटे हैं. इस फिल्म का निर्देशन ए.आर. मुरुगदास कर रहे हैं. निर्देशक ने हाल ही में बताया कि सलमान की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए शूटिंग के दौरान 10,000 से 20,000 लोगों को मैनेज करना पड़ा. उन्होंने कहा कि सुपरस्टार के साथ काम करना एक अनोखा अनुभव था, लेकिन भीड़ और सुरक्षा को संभालना बड़ी चुनौती थी. 'सिकंदर' 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में सलमान खान के साथ काजल अग्रवाल और रश्मिका मंदाना भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगी.

calender
27 March 2025, 11:57 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो