रश्मिका की बेटी के साथ भी करेंगे..., 31 साल छोटी एक्ट्रेस के साथ रोमांस पर सलमान खान ने दिया मजेदार जवाब

सलमान खान की अपकमिंग फिल्म ‘सिकंदर’ का ट्रेलर रिलीज होते ही चर्चा का विषय बन गया. खासकर, सलमान और रश्मिका मंदाना के बीच उम्र के बड़े अंतर को लेकर सवाल उठने लगे. ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान जब सलमान से इस पर सवाल किया गया, तो उन्होंने अपने मजाकिया अंदाज में कहा, "जब हीरोइन को कोई दिक्कत नहीं, उसके पापा को कोई दिक्कत नहीं, तो आपको क्यों है?.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

सलमान खान की अपकमिंग फिल्म 'सिकंदर' का ट्रेलर रिलीज होते ही चर्चा का विषय बन गया है. फिल्म में सलमान खान एक बार फिर अपनी को-स्टार से उम्र में काफी बड़े नजर आएंगे. इस बार उनकी हीरोइन रश्मिका मंदाना हैं, जो उनसे 31 साल छोटी हैं. इस उम्र के फासले पर जब सलमान से सवाल किया गया, तो उन्होंने अपने चिर-परिचित अंदाज में जवाब देकर माहौल को हल्का कर दिया.

सलमान खान ने सीधे शब्दों में कहा कि अगर हीरोइन को कोई दिक्कत नहीं, उसके पिता को कोई दिक्कत नहीं, तो आपको क्यों हो रही है?. उनकी इस बात पर पूरा मीडिया हंस पड़ा. लेकिन सलमान यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे आगे कहा कि रश्मिका ही नहीं उसकी बेटी होगी तो उसके साथ भी काम करेंगे. 

रश्मिका मंदाना की मेहनत से प्रभावित हुए सलमान

सलमान खान ने अपकमिंग फिल्म 'सिकंदर' का ट्रेलर लॉन्च इवेंट में अपनी को-स्टार रश्मिका मंदाना की मेहनत की भी खूब तारीफ की. उन्होंने बताया कि रश्मिका 'पुष्पा 2' की शूटिंग खत्म करने के बाद सीधे 'सिकंदर' के सेट पर पहुंच जाती थी. 'रात 9 बजे शूटिंग शुरू करती थी और सुबह 6:30 बजे तक काम करती थी. यहां तक कि पैर टूटने के बाद भी उन्होंने एक भी दिन शूट कैंसिल नहीं किया. वह मुझे मेरी जवानी के दिनों की याद दिलाती हैं.

ईद पर रिलीज होगी 'सिकंदर'

आपको बता दें कि सलमान खान की 'सिकंदर' 30 मार्च 2025 को ईद के मौके पर रिलीज होने जा रही है. दिलचस्प बात यह है कि सलमान इस बार फिर शुक्रवार को छोड़कर संडे रिलीज कर रहे हैं, जैसा उन्होंने 2023 में 'टाइगर 3' के साथ किया था. उस समय ट्रेड एक्सपर्ट्स ने उनके इस फैसले पर सवाल उठाया था, क्योंकि दिवाली वीकेंड को पूरी तरह से भुनाने का मौका चूक गया था.

'सिकंदर' स्टारकास्ट

'सिकंदर' की स्टारकास्ट की बात करें तो इस फिल्म में सलमान खान और रश्मिका मंदाना के अलावा काजल अग्रवाल, सत्यराज और शरमन जोशी भी अहम किरदारों में नजर आएंगे. इस फिल्म को साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन हाउस नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के तहत बनाया गया है.

calender
24 March 2025, 10:26 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो