'छोटा महसूस हुआ' जब सलमान खान ने गोविंदा लेकर कही ये बात, किया खुलासा

Salman Khan and Govinda: एक्टर सलमान खान और गोविंदा ने साथ फिल्में की हैं. दोनों का करियर काफी बेहतरीन रहा है. एक बार करण जौहर के शो 'कॉफी विद करण' में सलमान खान ने एक बार याद किया था कि कैसे गोविंदा ने अपने मधुर व्यवहार के कारण उन्हें 'बहुत छोटा' महसूस कराया था. उनके दिल छू लेने वाले इशारे से वो काफी खुदमें छोटा महसूस कर रहे थे.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Salman Khan and Govinda: गोविंदा 90 के दशक में एक बेहतरीन स्टार रहे हैं और आज भी उनकी लोकप्रियता लोगों के बीच काफी ज्यादा है. कोई भी उनके जैसा करियर ग्राफ पाने का सपना ही देख सकता है. उनकी विनम्रता की कई लोगों ने तारीफ की है, लेकिन सलमान खान ने एक बार एक बातचीत में याद किया था कि कैसे गोविंदा ने अपने दयालु स्वभाव से उन्हें 'बहुत छोटा' महसूस कराया था.

साल 2019 में करण जौहर के शो कॉफी विद करण में पहुंचे थे. बातचीक के दौरान, अभिनेता ने अपने करियक के शुरुआती दौर के बारे में बात की. उन्होंने बताया कि वो कुमार गौरव से काफी प्रेरित रहते थे और गोविंदा ने उनकी सोच को काफी प्रभावित किया, जब वो अभी भी अपना नाम बनाने की कोशिश कर रहे थे. 

करियर की शुरुआत

सलमान ने गोविंदा से अपनी मुलाकात की यादें ताज़ा करते हुए बताया कि जब वो मॉडलिंग कर रहे थे, तब गोविंदा ने लव 86 और इल्ज़ाम जैसी फ़िल्में की थीं.  उन्होंने कहा कि मिथुन चक्रवर्ती के बाद , हद कर दी आपने अभिनेता अगली बड़ी चीज़ थे, और वह "पूरी तरह से अगले स्तर" पर थे.

ऐसे हुआ छोटा महसूस

अभिनेता ने आगे बताया कि जब वह स्मैश टी-शर्ट के लिए मॉडलिंग कर रहे थे, तब गोविंदा सफ़ेद रंग के अवतार में स्टूडियो में आए थे. सिकंदर अभिनेता ने बताया कि उन्होंने सफ़ेद पैंट, बूट, बेल्ट और सोने की चेन पहनी हुई थी.  खान ने कहा, "वो मेकअप रूम में आया और मैंने उससे कहा 'अरे यार, बहुत बढ़िया काम कर रहा हूँ', जैसे मैं कोई सुपरस्टार हूँ. फिर उसने मेरा हाथ पकड़ लिया और बार-बार कह रहा था 'धन्यवाद सर..धन्यवाद, सर'.  उसने मुझे बहुत छोटा महसूस कराया". 

कई फिल्म में किया साथ काम

गोविंदा और सलमान खान ने डेविड धवन की मशहूर कॉमेडी फिल्म पार्टनर में साथ काम किया है. 2007 में रिलीज हुई इस फिल्म में कैटरीना कैफ , लारा दत्ता, राजपाल यादव और दलीप ताहिल मुख्य भूमिकाओं में थे. फिल्म भास्कर (गोविंदा) की कहानी है, जिसे प्रेम (सलमान) अपनी बॉस प्रिया (कैटरीना कैफ) को लुभाने में मदद करता है. काम की बात करें तो सलमान खान इन दिनों एआर मुरुगादॉस के साथ अपनी अगली फिल्म सिकंदर की शूटिंग में व्यस्त हैं. आगामी एक्शन-एंटरटेनर में रश्मिका मंदाना, प्रतीक बब्बर, शरमन जोशी और सत्यराज प्रमुख भूमिकाओं में हैं. 

calender
02 October 2024, 11:20 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो