ईद से पहले सलमान खान की 'सिकंदर' की शानदार ओपनिंग, लेकिन लीक ने बिगाड़ा खेल!

सलमान खान की 'सिकंदर' ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन ओपनिंग की, लेकिन ये उनकी पिछली फिल्म 'टाइगर 3' की तुलना में कमजोर रही. फिल्म की रिलीज से पहले ही पायरेसी का शिकार होने से इसके कलेक्शन पर भारी असर पड़ा, जिससे ट्रेड एक्सपर्ट्स ने 30-40% बिजनेस के नुकसान की आशंका जताई.

सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' रविवार को थिएटर्स में रिलीज हुई, जिसने ईद-उल-फितर के एक दिन पहले सिनेमाघरों में दस्तक दी. ए.आर. मुरुगदॉस के निर्देशन में बनी इस एक्शन-ड्रामा फिल्म ने पहले ही दिन जबरदस्त कमाई करते हुए साल 2025 की सबसे बड़ी ओपनिंग में से एक दर्ज की है. शुरुआती अनुमानों के मुताबिक, 'सिकंदर' ने बॉक्स ऑफिस पर दमदार शुरुआत की है और दर्शकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है.

एक रिपोर्ट के मुताबिक, 'सिकंदर' ने पहले दिन भारत में 26 करोड़ रुपये की कमाई की. फिल्म की कुल हिंदी ऑक्यूपेंसी 21.60% रही, जिसमें शाम के शोज़ में दर्शकों की सबसे ज्यादा भीड़ उमड़ी. खासतौर पर मुंबई और नेशनल कैपिटल रीजन (NCR) में फिल्म ने अच्छा प्रदर्शन किया. सोमवार को ईद की छुट्टी का फायदा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है, जिससे इसके कलेक्शन में और बढ़ोतरी हो सकती है.

पहले दिन कितनी हुई कमाई?

मुंबई में फिल्म की ऑक्यूपेंसी 21.50% रही, जहां ये करीब 1,381 शोज़ में चली. वहीं, NCR में 21.75% ऑक्यूपेंसी के साथ करीब 1,894 शोज़ में फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिला. फिल्म की घरेलू (नेट) कमाई 30.06 करोड़ रुपये रही, जबकि ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर 54 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. हालांकि, सलमान खान की पिछली फिल्म 'टाइगर 3' की तुलना में 'सिकंदर' की ओपनिंग कमजोर मानी जा रही है. 'टाइगर 3' ने पहले दिन ₹44.5 करोड़ की कमाई की थी, लेकिन ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई और भारत में सिर्फ ₹282.79 करोड़ की कुल कमाई कर पाई.

सलमान खान की फिल्म होगी ब्लॉकबस्टर?

बॉलीवुड ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि सलमान खान को अब एक बड़ी ब्लॉकबस्टर देने की जरूरत है. पिछले कुछ सालों में सलमान की कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर औसत प्रदर्शन कर चुकी हैं. 'किसी का भाई किसी की जान' (₹184.6 करोड़ वर्ल्डवाइड), 'अंतिम' (₹58.5 करोड़ वर्ल्डवाइड), और 'राधे' (₹18.33 करोड़ वर्ल्डवाइड) जैसी फिल्में उनकी स्टार पावर के बावजूद सुपरहिट साबित नहीं हो पाई.

पायरेसी बनी 'सिकंदर' के लिए बड़ा खतरा!

फिल्म की रिलीज से कुछ घंटे पहले ही 'सिकंदर' ऑनलाइन लीक हो गई, जिससे इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर असर पड़ सकता है. ट्रेड एक्सपर्ट कोमल नाहटा ने इस पर चिंता जताते हुए कहा कि मुझे देर रात पता चला कि फिल्म लीक हो चुकी है. सुबह मैंने ट्रेड के 7-8 लोगों से बात की, उन्होंने भी इसकी पुष्टि की. साजिद नाडियाडवाला और अधिकारियों ने फिल्म को हजारों साइट्स से हटवाया, लेकिन तब तक बहुत से लोगों ने इसे डाउनलोड कर लिया था. इससे कलेक्शन पर भारी असर पड़ेगा. उन्होंने आगे कहा कि फिल्म कोई असाधारण नहीं है और अगर लोगों के पास पहले ही मोबाइल पर ये मौजूद है, तो वे सिनेमाघरों में क्यों जाएंगे? इससे कम से कम 30-40% बिजनेस का नुकसान हुआ है.

आपको बता दें कि 'सिकंदर' में सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना, सत्यराज, काजल अग्रवाल और शरमन जोशी अहम भूमिकाओं में हैं. वहीं, फिल्म को साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है. 

calender
31 March 2025, 12:35 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो