सलमान खान की 'सिकंदर' के टीज़र का टाइम फिर से बदला, फैन्स हुए नाराज!
Sikandar Teaser: सलमान खान की 'सिकंदर' के टीजर का इंतजार भाईजान की फैन आर्मी बेसब्री के साथ कर रही है. पहले ये टीजर 27 दिसंबर को रिलीज किया जाना था, लेकिन पूर्व प्रधान मंत्री मनमोहन सिंह के निधन के चलते इसे पोस्टपोन कर दिया गया. अब एक बार फिर से मेकर्स ने टीजर का रिलीज टाइम बदल दिया है.
सलमान खान और रश्मिका मंदाना की एक्शन फिल्म ‘सिकंदर’ का फैन्स को बेसब्री से इंतजार है. फिल्म के मेकर्स ने सलमान के जन्मदिन पर 27 दिसंबर को ‘सिकंदर’ का टीज़र रिलीज करने का प्लान किया था. लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के आकस्मिक निधन के कारण टीज़र की रिलीज़ को एक दिन के लिए पोस्टपोन कर दिया गया था. 28 दिसंबर को सुबह 11:07 बजे टीज़र रिलीज़ होना था, लेकिन अब इसे फिर से शेड्यूल किया गया है.
नए अपडेट के मुताबिक, फिल्म के मेकर्स ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी कि ‘सिकंदर’ का टीज़र अब 28 दिसंबर, 2024 को सुबह 11:07 बजे के बजाय शाम 4:05 बजे रिलीज़ होगा. मेकर्स ने बताया कि डॉ. मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि देने के लिए यह बदलाव किया गया है और इस समय में वे राष्ट्र के साथ खड़े हैं.
सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' का टीज़र समय बदला
टीज़र के नए समय के ऐलान के बाद, सलमान खान के फैन्स में मिलीजुली प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं. कुछ यूजर्स ने धैर्य दिखाने के लिए कहा, जबकि कई यूजर्स परेशान दिखे और कहा कि अब और इंतजार नहीं हो सकता. एक यूजर ने लिखा, "क्या तमाशा बना रखा है?" और एक अन्य ने कहा, "अब और इंतजार नहीं हो रहा है."
फैन्स का इंतजार हुआ और भी लंबा
फैन्स के इस गुस्से से साफ है कि वे ‘सिकंदर’ के टीज़र को लेकर बेहद उत्साहित हैं और अब इंतजार करना उन्हें कठिन लग रहा है. मेकर्स के लिए यह एक चुनौती है कि वे टीज़र को बहुत खास बनाएं ताकि फैन्स को लंबी देरी का भरपूर इनाम मिले.