सलमान ने कहा- चीची भाई, मेरा रोल मत खा जाना... तो गोविंदा ने दिया ऐसा जवाब कि दो महीने टली शूटिंग
Entertainment news: पार्टनर फिल्म के बाद से ही सलमान और गोविंदा की जोड़ी को दर्शकों द्वारा को काफी पसंद किया जाता हैं. ऐसे में कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो में गोविंदा ने फिल्म पार्टनर से जुड़ा मजेदार किस्सा साझा किया और बताया क्यों फिल्म की शूटिंग दो महीने के लिए टल गई.
Entertainment news: कपिल शर्मा को दुनियाभर में कॉमेडियन के रूप में जाना जाता है. जिनके ‘द कपिल शर्मा शो’ में छोटे से लेकर हर बड़े सितारे अपने प्रोजेक्ट्स को प्रमोट करने के लिए आते हैं. इस शो में हंसी के ठहाके तो लगते ही है, इसके साथ ही गेस्ट के तौर पर मौजूद सेलेब्स अपने दिलचस्प किस्से भी सुनाते हैं. ऐसा ही एक मजेदार किस्सा गोविंदा ने अपनी फिल्म ‘पार्टनर’ से जुड़ा सुनाया था.
‘पार्टनर’ फिल्म का किस्सा
कपिल शर्मा ने गोविंदा से पूछा कि ‘सर, पार्टनर फिल्म में आपका काम जबरदस्त था. उससे जुड़ा कोई खास किस्सा बताइए.' इस पर गोविंदा ने मजाकिया अंदाज में जवाब दिया कि फिल्म बंद होने का आरोप मुझपर लगाया गया था. कपिल ने उत्सुकता से पूछा- अरे, कैसे? क्या हुआ था?
गोविंदा ने किस्सा सुनाते हुए बताया कि फिल्म की बातें हो गई थी. सबकुछ साइन हो गया था और अब बस शूटिंग शुरू करनी थी. उससे पहले सलमान मेरे पास आए और बोले- चीची भाईया, मैंने सुना है आप जिसके साथ काम करते हैं उसका रोल खा जाते हैं. तो पहले ये बताइए, ऐसा मैं क्या करूं कि आप मेरा रोल ना खा पाएं.
गोविंदा ने दिया सलमान को खास टिप
गोविंदा ने सलमान के इस सवाल पर जवाब दिया, ‘देखो भाई, अभी तो मैं हीरो जैसा नहीं दिखता, पेट बाहर है. भले मेरी फिल्म लगने वाली हो, लेकिन मेरी तो लग चुकी है. आप ऐसा करो कि हेयरस्टाइल को थोड़ा अट्रैक्टिव बना लो. आप सुंदर हो और आपकी पर्सनैलिटी मुझे धर्मेंद्र पाजी जैसी लगती है.
इसके बाद गोविंदा ने बताया कि सलमान ने मेरी बात सुनी, मुझे गले लगाया और बोला- थैंक्यू चीची भाई. लेकिन अगले दिन उसने बैग पैक किया और कहीं चला गया. फिर डेविड धवन का फोन आया और वो मुझसे बोले- ये तूने क्या किया? मैंने कहा- क्या किया? तो बोले- सलमान बॉडी और पर्सनालिटी में लग गया है. अब वो बोल रहा है कि बॉडी बनाएगा और अट्रैक्टिव दिखेगा. तूने मेरी पिक्चर बंद करवा दी. अब दो महीने शूटिंग नहीं होगी.
‘पार्टनर’ का बॉक्स ऑफिस धमाल
2007 में रिलीज हुई ‘पार्टनर’ को डेविड धवन ने डायरेक्ट किया था और पराह सांगवी और सोहेल खान ने प्रोड्यूस किया था. फिल्म में गोविंदा और सलमान खान की जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिली. इसके अलावा, लारा दत्ता, कटरीना कैफ, राजपाल यादव, और दीपशिखा नागपाल जैसे कलाकारों ने फिल्म में अहम भूमिकाएं निभाई.
फिल्म का बजट
वर्ल्डवाइड कलेक्शन: 99.66 करोड़ (Sacnilk के अनुसार)
‘पार्टनर’ एक ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई और आज भी गोविंदा और सलमान की जोड़ी को दर्शक याद करते हैं