Sam Bahadur Box Office Collection : बॉक्स ऑफिस पर धीमी पड़ी ‘सैम बहादुर’, जानें 18वें दिन का कलेक्शन
Sam Bahadur Box Office Collection : विक्की कौशल की फिल्म सैम बहादुर रणबीर कपूरी की फिल्म की बराबरी करने की पूरी कोशिश कर रही है लेकिन 18वें दिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धीमी पड़ गई है.
हाइलाइट
- जानें 18वें दिन का कलेक्शन.
- 100 करोड़ के क्लब में की एंट्री.
Sam Bahadur Box Office Collection: विक्की कौशल की फिल्म भले ही बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों धीमी पड़ रही है इससे पहले फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा कलेक्शन किया था. रणबीर कपूर की फिल्म काफी तेजी के साथ जवान और पठान के सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए आगे बढ़ रही है तो वहीं विक्की कौशल की फिल्म भी आगे बढ़ने की पूरी कोशिश कर रही है.
100 करोड़ के क्लब में की एंट्री
विक्की कौशल की बायोग्रफिकल फिल्म सैम बहादुर 1 दिसंबर को रिलीज हुई थी. आज फिल्म का 18वां दिन है ऐसे में फिल्म का कलेक्शन काफी कम है. सैम बहादुर बॉक्स ऑफिस पर टिकने की पूरी कोशिश कर रही है. फिल्म ने अपने 17वें दिन कलेक्शन के साथ दुनियाभर में 100 करोड़ के क्लब में एंट्री ले ली थी.
सैकनिल्क की रिपोर्ट की मानें तो घरेलू बॉक्स ऑफिस पर भी सैम बहादुर ने 17वें दिन 5.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. वहीं अब 18वें दिन के शुरुआती आंकड़े सामने आ गए हैं जिसके मुताबिक सैम बहादुर ने अब तक 1.65 करोड़ की कमाई की है. फिल्म का अब तक का कलेक्शन काफी कम हुआ है.
जानें 18वें दिन का कलेक्शन
विक्की कौशल की फिल्म रणबीर कपूर की तरह बॉक्स ऑफिस पर अपना कलेक्शन करना चाहती है लेकिन फिल्म सफलता हासिल नहीं कर पा रही है. सोमवार को वार्किग डे की वजह से फिल्म के कलेक्शन में गिरावट देखने को मिली है. विक्की कौशल –सान्या मल्होत्रा और फातिमा सना शेख स्टारर इस मूवी ने मंडे को घरेलू बॉक्स ऑफिस पर लगभग 1.16 करोड़ के आसपास की सिंगल जे कमाई की. सैम बहादुर का इंडियन बॉक्स ऑफिस पर अब तक टोटल नेट कलेक्शन 77.76 करोड़ तक पहुंचा है.