वरुण धवन की बात पर सामंथा हुई इमोशनल! 'सिटाडेल' के प्रमोशन में दिखीं मायूस

Samantha Emotional: सामंथा इन दिनों वरुण धवन संग सीरीज 'सिटाडेल हनी बनी' के प्रमोशन में जुटी हुई हैं. सीरीज के प्रमोशन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वरुण धवन की बातों से सामंथा का दिल दुखते नजर आ रहा है. पत्नी और बेटी के बारे में वरुण धवन की बात सुनते हुए सामंथा के चेहरे पर निराशा झलक रही है.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Samantha Emotional: सामंथा रुथ प्रभु और वरुण धवन इन दिनों अपनी सीरीज ‘सिटाडेल हनी बनी’ के प्रमोशन में जुटे हुए है. शो के प्रमोशन के दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है जिसने फैंस का काफी ध्यान खींचा है. इस वीडियो में फैंस को सामंथा के चेहरे पर दुख और निराशा झलकते दिख रही है. दरअसल, वरुण धवन इस वायरल वीडियो में अपनी पत्नी नताशा और बेटी के बारे में बात करते दिख रहे हैं. फैमिली के बारे में बात सुनते ही सामंथा का चेहरा मुरझा जाता है.

वरुण धवन ने बताया कि उन्होंने ‘बनी’ के किरदार से कैसे रिलेट किया था. वो कहते हैं, ‘मैं बनी के किरदार को बेहतर समझ सकता हूं. हालांकि, मैंने इस सीरीज की शूटिंग अपनी बेटी लारा के जन्म से पहले की थी. सीरीज में ‘बनी’ एक परिवार के लिए तड़पता है. मैं इस भावना को बेहतर समझ पाया जब मैं परिवार स्टार्ट करना चाहता था’.

फैंस को नजर आया सामंथा का दुख

वरुण धवन कहते हैं -‘मैं एक बड़े दौर से गुजरा जब नताशा और मैं एक परिवार शुरू करना चाहते थे. मैं सोच रहा था कि मैं अपना खुद का परिवार शुरू करना चाहता हूं. मैं उस समय बनी के किरदार से जुड़ा और मुझे काफी जुड़ाव महसूस हुआ’. वरुण इस सवाल का जवाब दे रहे थे कि तभी सामंथा के फैंस ने नोटिस किया कि एक्ट्रेस का चेहरा उतर गया है. परिवार की बात सुनते ही वो काफी निराश और दुखी नजर आईं.

फैंस ने लुटाया प्यार

इस वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर लिखते हैं, ‘सामंथा को देखकर ऐसा लगता है कि वो जोर-जोर से चिल्लाना और रोना चाहती हैं’.  दूसरे यूजर ने लिखा, ‘किसी को भी ऐसा दुख न झेलना पड़े’. वहीं अन्य एक यूजर लिखते हैं कि जल्द ही सामंथा की जिंदगी में कोई ऐसा आएगा जो उनकी जिंदगी में प्यार और खुशियां भर देगा.

calender
10 November 2024, 12:26 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो