दो बार दिल टूटने का दर्द झेल चुकी हैं सामंथा, दर्दनाक रही हैं उनकी लव लाइफ
Samantha Ruth Prabhu: साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु की फैन फ्लोविंग काफी तगड़ी है. उनकी अदा पर लाखों लोग कायल हैं. एक्ट्रेस अपने काम के साथ-साथ लव लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रही हैं. सामंथा रुथ प्रभु ने अपनी लव लाइफ में काफी दर्द झेले हैं. एक्ट्रेस ने दो बार ब्रेकअप का दर्द झेला है. तो चलिए जानते हैं कि उनकी लव लाइव कैसी रही है.
साउथ एक्ट्रेस
लाखों दिलों पर राज करने वाली साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु अपनी लव लाइफ को लेकर इन दिनों सुर्खियों में हैं. सामंथा रुने अपनी लाइफ में काफी दर्द झेले हैं. एक्ट्रेस ने दो बार ब्रेकअप का दर्द झेला है. तो चलिए जानते हैं कि उनकी लव लाइव कैसी रही है.
सामंथा
फिल्मी पर्दे पर जूनियर एनटीआर, अल्लू अर्जुन, विजय और महेश बाबू जैसे सुपरस्टार्स के साथ इश्क लड़ाने वाली सामंथा निजी जिंदगी में काफी अकेली है. नागा चैतन्य से तलाक लेने से पहले एक्ट्रेस सिद्धार्थ से प्यार करती थी. एक्ट्रेस उनके साथ घर बसाना चाहती थी लेकिन ऐसा हो नहीं सका और दोनों के रिश्ते का दर्दनाक अंत हुआ.
सामंथा-सिद्धार्थ
सामंथा सिद्धार्थ के साथ लिवइन में रहती थी. इश्क में सराबोर सामंथा सिद्धार्थ के साथ शादी करना चाहती थी, लेकिन सिद्धार्थ इस रिश्ते के लिए तैयार नहीं थे. ऐसे में एक्ट्रेस उनसे अलग होना ही ठीक समझा.
सामंथा और सिद्धार्थ रिलेशन
कहा जाता है कि, सामंथा और सिद्धार्थ के रिश्ते टूटने के पीछे की वजह सिद्धार्थ का और लड़कियों के साथ अफेयर था. यही वजह थी कि, वो सामंथा से शादी नहीं करना चाहते थे. बता दें कि, दोनों ढाई साल साथ रहने के बाद एक दूसरे से हमेशा के लिए जूदा हो गए.
ब्रेकअप
सिद्धार्थ से अलग होने के बाद सामंथा काफी दर्द से गुजर रही थी उस वक्त साउथ एक्टर नागा चैतन्य ने उन्हें अपना कंधा दिया था. धीरे-धीरे दोनों की दोस्ती बढ़ी और बाद में यो दस्ती प्यार में बदल गई.
नागा चैतन्य
ब्रेकअप का दर्द झेल चुकी सामंथा ने एक बार फिर नागा चैतन्य के प्यार में पड़ गई. 2016 में एक वेकेशन के दौरान नागा चैतन्य ने सामंथा को शादी के लिए प्रपोज किया था और वो उसी समय राजी भी हो गई.
तलाक
हालांकि, कुदरत को इन दोनों का मिलना मंजूर नहीं था. शादी के तीन साल बाद ही उनके रिश्ते में खटास आने लगी और मनमुटाव इतना बढ़ गया की बात तलाक तक पहुंच गई.