Sambhal Juma News: जुमे की नमाज को लेकर प्रसाशन अलर्ट, Drone कैमरे से पुलिस कर रही निगरानी

Sambhal Juma News: उत्तर प्रदेश के संभल में जुमे की नमाज को लेकर प्रशासन ने हाई अलर्ट जारी किया है। 24 नवंबर को हुई हिंसा के बाद माहौल अभी भी तनावपूर्ण बना हुआ है। इस दौरान किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए संवेदनशील इलाकों में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

Sambhal Juma News: उत्तर प्रदेश के संभल में जुमे की नमाज को लेकर प्रशासन ने हाई अलर्ट जारी किया है। 24 नवंबर को हुई हिंसा के बाद माहौल अभी भी तनावपूर्ण बना हुआ है। इस दौरान किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए संवेदनशील इलाकों में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। सीसीटीवी और ड्रोन कैमरों के जरिए नमाज के दौरान हर गतिविधि पर नजर रखी जाएगी।  

बता दें कि 24 नवंबर को शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान भड़की हिंसा में 5 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि पुलिस और प्रशासन के कई अधिकारी घायल हुए थे। इस घटना के बाद से इलाके में हालात तनावपूर्ण हैं।  

हिंसा के मामले में पुलिस द्वारा लगातार गिरफ्तारियां की जा रही हैं। फरार आरोपियों पर इनाम घोषित करने की भी तैयारी हो रही है। इसके अलावा, बिजली चोरी के मामलों में भी कार्रवाई तेज कर दी गई है।  

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो