सना खान के घर एक बार फिर गूंजेगी किलकारियां, दूसरी बार बनेंगी मां, पोस्ट कर शेयर की खुशखबरी

सना खान ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर की है. जिसमें उन्होंने अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी का ऐलान किया है. कपल का एक बड़ा बेटे भी है, जिसका नाम सैयद तारिक जमील है. वहीं, अब सना खान दूसरी बार मां बनने जा रही हैं, जिसकी खुशखबरी उन्होंने अपने फैंस के साथ साझा की है.

Sana Khan Pregnancy: पूर्व अभिनेत्री और बिग बॉस में रह चुकी सना खान ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी की खुशखबरी साझा की है. सना ने 22 नवंबर को इंस्टाग्राम पर एक प्यारा सा वीडियो पोस्ट करते हुए बताया कि उनका परिवार अब तीन से चार होने वाला है.

दूसरी बार मां बनने जा रहीं सना खान

सना खान ने एक भावुक वीडियो के जरिए अपने प्रशंसकों को बताया कि उनका बेटा सैयद तारिक जमील अब बड़ा भाई बनने जा रहा है. वीडियो में उन्होंने लिखा,"अल्लाह की कृपा से हमारा तीन का परिवार खुशी-खुशी चार में बदलने वाला है. सैयद तारिक जमील बड़ा भाई बनने के लिए बहुत उत्साहित हैं! प्यारे अल्लाह, हम अपने नए आशीर्वाद का स्वागत करने और उसे खूब लाड़-दुलार करने का इंतजार नहीं कर पा रहे हैं. हमें अपनी दुआओं में शामिल रखें. अल्लाह हमारे लिए यह आसान और सुखद बनाए."

सना खान का प्रेग्नेंसी पोस्ट

सना ने कैप्शन में लिखा,"अल्हम्दुलिल्लाह... अल्लाह, मुझे अपनी शक्ति से एक अच्छी संतान दे. सच में आपने हमारी दुआ सुन ली है... हमें एक ऐसा परिवार बनाए जो न केवल संख्या में बल्कि गुणों में भी समृद्ध हो. अल्लाह हमारी प्रार्थना स्वीकार करें और हम सभी के लिए सब अच्छा करें. मेहरबानी करना अल्लाह ताला." इस पोस्ट के तुरंत बाद उनके फैंस और दोस्तों ने उन्हें बधाइयां दीं और उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की.

शादी के बाद शोबिज को कहा अलविदा

सना खान ने 2020 में मुफ्ती अनस सईद से शादी के बाद एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया. 18 साल की उम्र में अपने मॉडलिंग करियर की शुरुआत करने वाली सना 50 से अधिक फिल्मों में नजर आईं.  

सना और अनस ने 5 जुलाई, 2023 को अपने पहले बेटे सैयद तारिक जमील का स्वागत किया. उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने बेटे के जन्म की खबर साझा की थी.

फैंस की शुभकामनाएं

सना की पोस्ट पर फैंस और सेलेब्रिटीज ने उन्हें और उनके परिवार को इस नई खुशी के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं दी हैं. सना के प्रशंसक उनके स्वास्थ्य और उनकी आने वाली संतान के लिए दुआ कर रहे हैं.
 

calender
22 November 2024, 07:06 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो