25 साल बाद फिर साथ आएंगे संजय दत्त और सलमान खान, नए प्रोजेक्ट पर कर रहे काम

संजय दत्त ने अपनी फिल्म भूतनी के ट्रेलर की लॉन्चिंग पर कहा कि आपने साजन देख ली, चल मेरे भाई देख ली...अभी दोनों में टशन देख लीजिए. मैं फिल्म के लिए बहुत उत्साहित हूं. उन्होंने कहा कि  मैं सोच रहा हूं कि 25 साल बाद अपने छोटे भाई के साथ काम करूंगा. इससे पहले सलमान खान ने कहा कि सिकंदर के बाद मैं जिस अगले प्रोजेक्ट पर काम कर रहा हूं, वह एक्शन को बिल्कुल नए स्तर पर ले जाएगा. उनके 'बड़े भाई' भी इस प्रोजेक्ट का हिस्सा होंगे.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'सिकंदर' के प्रमोशन में बिजी हैं. सलमान की मूवी सिकंदर आज यानी 30 मार्च को बॉक्स ऑफिस रिलीज हो रही है. इस बीच संजय दत्त ने अपने फैन्स को गुड न्यूज दी है. संजय दत्त ने शनिवार को कहा कि वह एक फिल्म में अपने 'छोटे भाई' यानी सलमान खान के साथ नजर आएंगे. हालांकि उन्होंने प्रोजेक्ट के बारे में कोई जानकारी नहीं दी, लेकिन उन्होंने 25 साल बाद सलमान के साथ काम करने को लेकर उत्साह जताया.

संजय दत्त ने अपनी फिल्म भूतनी के ट्रेलर की लॉन्चिंग पर कहा कि आपने साजन देख ली, चल मेरे भाई देख ली...अभी दोनों में टशन देख लीजिए. मैं फिल्म के लिए बहुत उत्साहित हूं. उन्होंने कहा कि  मैं सोच रहा हूं कि 25 साल बाद अपने छोटे भाई के साथ काम करूंगा. मैं बहुत खुश हूं. संजय ने सलमान को उनकी फिल्म 'सिकंदर' की सफलता के लिए शुभकामनाएं भी दीं.

ये पिक्चर भी सुपरहिट होगी

बॉलीवुड एक्टर ने कहा कि मेरा भाई है छोटा और उसके लिए मैं हमेशा प्रार्थना करता हूं. भगवान ने उसको बहुत दिया है, ये भी सुपरहिट पिक्चर होगी. हाल ही में सलमान ने मुंबई में अपनी फिल्म सिकंदर के लिए आयोजित प्रेस मीट में खुद इस प्रोजेक्ट का टीज़र जारी किया. उन्होंने कहा कि सिकंदर के बाद मैं जिस अगले प्रोजेक्ट पर काम कर रहा हूं, वह एक्शन को बिल्कुल नए स्तर पर ले जाएगा. यह बहुत बड़ा होने वाला है. उन्होंने आगे बताया कि उनके 'बड़े भाई' भी इस प्रोजेक्ट का हिस्सा होंगे.

बिग बॉस का पांचवां सीजन भी किया था साथ में होस्ट

सलमान और संजय ने इससे पहले साजन (1991) और चल मेरे भाई (2000) में साथ काम किया था. उन्होंने रियलिटी टीवी शो बिग बॉस के पांचवें सीजन की सह-मेजबानी भी की थी. अब, प्रशंसक उनकी अगली ऑन-स्क्रीन जोड़ी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

calender
30 March 2025, 07:42 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो