308 अफेयर और 3 शादियां... बेहद रंगीन रही इस एक्टर की लव लाइफ

Sanjay Dutt loves life: फिल्म इंडस्ट्री एक ऐसी दुनिया है जो पर्दे पर तो चमकती है लेकिन इसके पीछे कई स्याही कहानियां भी है. आज हम आपको इस चमचमाती दुनिया के एक ऐसे अभिनेता के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी लव लाइफ काफी रंगीन रही है. ये अभिनेता ऐसे हैं जिन्होंने एक दो नहीं बल्कि 308 लड़कियों के साथ इश्क लड़ाया और 3 शादियां भी की.  तो चलिए रंगीन मिजाज के इस एक्टर के बारे में दिलचस्प बातें जानते हैं.

calender

Sanjay Dutt loves life: भारत में फिल्म इंडस्ट्री की शुरुआत 1897 में हुई थी, जब सावे दादा ने कैमरे से मुंबई के हैंगिंग गार्डन में कुश्ती का फिल्मांकन किया था. भारत की पहली फ़िल्म, राजा हरिश्चंद्र है जो साल 1913 में दादासाहब फालके ने बनाई थी. यह मूक फ़िल्म थी और संस्कृत महाकाव्यों के तत्वों पर आधारित थी. इसके बाद भारत में बनी पहली बोलती फ़िल्म आलम आरा थी जिसे अरदेशिर ईरानी ने बनाया था. 1939 से 1959 तक फ़िल्म संगीत का स्वर्ण युग माना जाता है लेकिन 1990 से 2000 के दशक के दौरान भारतीय फिल्म की चर्चा विदेशो में भी होनी लगी और भारत दुनिया का सबसे बड़ा फिल्म इंडस्ट्री के रूप में जाने जाना लगा.

इस दौरान कई एक्टर- एक्ट्रेस ऐसे आए जिन्होंने अपनी अदाकारी से लोगों के दिलो पर अलग छाप छोड़ी. आज हम फिल्म जगत के एक ऐसे कलाकार के बारे में बताने जा रहे हैं जो न सिर्फ बॉलीवुड बल्कि साउथ के भी सुपरस्टार थे. उनकी एक्टिंग के लोग कायल हैं. जिस एक्टर की हम बात कर रहे हैं उसका नाम संजय दत्त हैं. संजय दत्त एक ऐसे अभिनेता है जो अपनी काम से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर विवादों में रहे. आज हम संजय दत्त की लव लाइफ के बारे में बताने जा रहे हैं जो बेहद रंगीन हैं तो चलिए जानते हैं.

बॉलीवुड से साउथ इंडस्ट्री तक बोल बाला

संजय दत्त ने एक्टिंग की क ख ग बचपन से ही पढ़ना शुरू कर दिया था, लेकिन स्टारडम ने उन्हें ऐसे रास्तों पर पहुंचा दिया, जहां वह विवादों में फंसते चले गए. उनके काम से ज्यादा उनकी प्रेम कहानियां की चर्चा ज्यादा होती है. ये वो एक्टर हैं जिनका बोल-बाला बॉलीवुड ही नहीं बल्की साउथ इंडस्ट्री में भी है. संजय दत्त एक फिल्मी परिवार से ताल्लुक रखते हैं. उनकी मां नरगिस थी जो इंडस्ट्री की मशहूर अदाकारा थी वहीं उनके पिता सुनील दत्त भी एक उम्दा कलाकार थे. एक्टर ने अपने पिता सुनील दत्त और मां नरगिस के निर्देशन में बनी फिल्म 'रेशमा और शेरा' (1972) से अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत की थी.

308 अफेयर और 3 शादियां

भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में 130 से ज्यादा फिल्मों में काम करने वाले संजय दत्त की जिंदगी की कहानी काफी रंगीन है. उनकी रंगीन मिजाज का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि उनकी एक दो नहीं बल्कि 308 गर्लफ्रेंड थी. मीडिया रिपोर्ट्स में संजय दत्त के अफेयर को लेकर दावा किया जाता है कि उन्होंने 308 लड़कियों के साथ इश्क फरमाया था जो कि हकीकत भी है. एक्टर के बायोपिक पर बनी फिल्म में एक्टर ने खुद भी कबूल किया है कि उनकी 308 से ज्यादा अफेयर थे. रेखा और माधुरी दीक्षित जैसी बेहतरीन अदाकारा का भी नाम उनके साथ जुड़ा है.

एक साथ तीन लड़कियों से अफेयर

संजय दत्त की लव लाइफ के दौरान एक ऐसा दौर भी आया था जब वो एक साथ तीन लड़कियों को डेट कर रहे थे. इस बात का खुलासा एक्टर ने खुद एक इंटरव्यू के दौरान किया था. तब उन्होंने बताया था कि वह एक साथ तीन लड़कियों के साथ रिलेशनशिप में थे लेकिन इस बारे में उन तीनों को कुछ नहीं पता था. संजय दत्त के बारे में राजकुमार हिरानी कहते हैं कि वो महिलाओं की सहानुभूति हासिल करने में माहिर थे. उनका कहना है कि एक्टर जल्द ही महिलाओं के साथ-घुलमिल जाते थे और उनके करीब आ जाते थे. रेखा के साथ उनका नाम काफी सुर्खियों में रहा है. 1980 के दशक में रेखा पर संजय दत्त को बहकाने के आरोप लगे थे.

संजय दत्त की 3 शादियां

बॉलीवुड के 'मुन्नाभाई' संजय दत्त ने तीन शादियां की हैं. उनकी पहली पत्नी ऋचा शर्मा थी और दूसरी रिया पिल्लई थी. इसके बाद उन्होंने साल 2008 में मान्यता से तीसरी शादी की. बता दें कि संजय दत्त ने साल 1987 में ऋचा शर्मा से शादी की थी, लेकिन 1996 में ब्रेन ट्यूमर की वजह से  उनकी मौत हो गई. वहीं इसके बाद संजय ने मॉडल रिया पिल्लई से शादी की लेकिन ये शादी भी टूट गई. इसके बाद साल 2008 में उन्होंने मान्यता से शादी की जिनसे उन्हें एक बेटा शहरान और बेटी इकरा है. बता दें कि संजय दत्त ने अपनी जिंदगी में अच्छा और बुरा दोनों देखा है. नशे की लत के कारण वह काफी समय तक फिल्मों से दूर रहे, जेल भी गए. हालांकि अब दूसरी पारी में वह दमदार विलेन के किरदार निभाकर सभी का मनोरंजन कर रहे हैं. First Updated : Friday, 27 September 2024