Sara Ali Khan: बाबा बर्फानी के दर्शन करने पहुंची सारा अली खान, वायरल हुई अमरनाथ यात्रा की वीडियो

Amarnath Yatra 2023: बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान ने अमरनाथ की यात्रा की है. एक्ट्रेस की इस दौरान की वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

Sara Ali Khan  visit Baba Barfani: बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' की सफलते के बाद ट्रिप एंजॉय कर रही है. हाल ही में सारा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से कश्मीर की वादियों की सुंदर-सुंदर तस्वीरें शेयर की हैं , एक्ट्रेस द्वारा शेयर किए गए इन तस्वीरों में सारा कश्मीर की चाय की चुस्कियां ले रही हैं तो किसी फोटो में बकरी के बच्चे के साथ पोज देती हुई दिखाई दे रही हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें सारा अमरनाथ यात्रा करती हुई दिखाई दे रही हैं. यह वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है.

बाबा बर्फानी का दर्शन करने पहुंची सारा-

सारा अली खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमें वो पूरी सिक्योरिटी के साथ अमरनाथ यात्रा करती हुई नजर आ रही हैं. इस दौरान एक्ट्रेस ग्रीन कलर की आउटफिट के साथ गले में लाल चुनरी डाल रखी है. गौरतलब है कि, सारा अली खान भगवान भोलेनाथ की भक्त है ऐसे में वह भगवान शिव शंकर के दर्शन करने के लिए मंदिर जाती रहती हैं. एक्ट्रेस को सबसे ज्यादा लगाव केदारनाथ से है क्योंकि उनकी करियर की शुरुआत 'केदारनाथ' फिल्म से शुरू हुई थी. इस फिल्म की शूटिंग के दौरान एक्ट्रेस ने केदारनाथ में काफी समय बिताया था.

फैंस ने ली सारा के साथ सेल्फी-

जब दर्शन करने के बाद सारा  पवित्र गुफा से बाहर निकल रही थी तो रास्ते में कई जगह भक्त और सुरक्षाकर्मियों ने उनके साथ सेल्फी ली. सारा ने पवित्र गुफा के पास मौजूद यात्रा प्रबंधकों से बातचीत भी की. सारा अली खान को भगवान भोलेनाथ में बड़ी आस्था है वो अक्सर देश के विभिन्न भागों में स्थित शिव मंदिर का दर्शन करने के लिए जाती रहती हैं. हाल ही में सारा अपने फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' के प्रमोशन के दौरान महाकालेश्वर मंदिर के दर्शन करने पहुंची थी.

calender
20 July 2023, 05:10 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो