Satyaprem Ki Katha BOX Office Day 1: कार्तिक-कियारा कि फिल्म मे पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर की धाकड़ कमाई, वीकेंड पर हुई शानदार कमाई

Satyaprem Ki Katha BOX Office Day 1: कार्तिक-कियारा की फिल्म  'सत्यप्रेम की कथा' बीते दिन सिनेमाघरों में रिलीज की गई है. इस फिल्म की रिव्यू भी काफी अच्छी देखने को मिली है.  इस बीच अब 'सत्यप्रेम की कथा' के पहले दिन की बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आई है. फिल्म ने ओपनिंग डे पर धाकड़ कमाई की है.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

Satyaprem Ki Katha BOX Office Collection Day 1: कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' को क्रिटिक्स और पब्लिक से मिला जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म मेकर्स ने फिल्म को बकरीद के फेस्टिवल पर रिलीज किया है जिससे उन्हें जबरदस्त फायदा मिला है.  फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी शुरुआत की है. पिछले काफी दिनों से कार्तिक और कियारा अपनी फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त चल रहे हैं.  दोनों अपनी फिल्म को हिट बनाने के लिए खूब मेहनत किए हैं.  क्योंकि उनकी पिछली फिल्म शहजादा बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हो गई थी.

विंकेड पर और बढ़ सकती है कमाई-

बॉक्स ऑफिस पर 'आदिपुरुष' की असफलता के बाद लोगों की नजरें कार्तिक-कियारा की फिल्म  'सत्यप्रेम की कथा' पर टिकी हुई थी. रिलीज के बाद फिल्म को काफी अच्छी प्रतिक्रिया देखने को मिली हैं. दर्शकों इस फिल्म को खूब एंटरटेनर बता रहे हैं. फिल्म ने रिलीज के पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन किया है. बताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में विंकेड पर अच्छी कमाई कर सकती है.

ओपनिंग डे पर फिल्म ने कमाए इतने करोड रुपये-

'सत्यप्रेम की कथा'  ओपनिंग डे पर शानदार कमाई की है. पहले दिन फिल्म अपनी पकड़ बनाने की पूरी कोशिश की फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 9 करोड़ का नेट कलेक्शन किया है. वहीं फिल्म मेकर्स द्वारा उम्मीद किया जा रहा है कि फिल्म वीकेंड के दिनों में काफी अच्छी कलेक्शन कर सकती है.

calender
30 June 2023, 03:56 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो