बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान पहली बार स्क्रीन पर एक साथ नजर आएंगे। करण जौहर के शो कॉफी विद करण में दिखाई देंगे।
कॉफी विद करण-8 सीजन जल्द ही आने शुरू होने वाला है। करण जौहर का यह शो बहुत ही पॉपुलर है। इसमें किंग खान और आर्यन खान का जलवा देखने को मिलेगा।
शाहरुख खान पहली बार अपने बेटे आर्यन के साथ दर्शकों के सामने आने वाले हैं। इसमें बाप-बेटे की बॉन्डिंग देखने को मिलेगी।
आर्यन खान वेब सीरीज स्टारडम से निर्देशक के रूप में इंडस्ट्री में कदम रखने वाले हैं।
खबरों के अनुसार इस शो में शाहरुख और आर्यन खान के साथ गौरी खान भी आ सकती हैं।
साल 2004 में कॉफी विद करण का पहला सीजन रिलीज हुआ था। जिसके बाद यह सबसे पॉपुलर चैट शो बन गया। जिसमें बॉलीवुड सेलेब्स अपनी जिंदगी के बारे में बताते हैं।