शाहरुख खान की फिल्म का बेसब्री से इंतजार, 'किंग' का ब्लॉकबस्टर होना तय!

शाहरुख खान, सुहाना खान और अभिषेक बच्चन स्टारर फिल्म किंग को लेकर अब एक और बड़ा अपडेट सामने आया है. इस फिल्म का निर्देशन सुजॉय घोष नहीं कर रहे हैं, बल्कि पठान के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद हैं. शाहरुख और सिद्धार्थ की पठान ने बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई की थी.

Ritu Sharma
Edited By: Ritu Sharma

Shah Rukh Khan Film King Update: शाहरुख खान और उनकी बेटी सुहाना खान की आने वाली फिल्म 'किंग' ने फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह पैदा कर दिया है. पहली बार बाप-बेटी की यह जोड़ी बड़े पर्दे पर एक साथ नजर आने वाली है. इस फिल्म को लेकर दर्शकों में इतना बज है कि हर कोई इसके बारे में नई अपडेट का बेसब्री से इंतजार कर रहा है.

सिद्धार्थ आनंद संभालेंगे निर्देशन की बागडोर

हाल ही में इस फिल्म के निर्देशन से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार, पहले इस फिल्म को सुजॉय घोष डायरेक्ट करने वाले थे, लेकिन अब इसकी जिम्मेदारी सिद्धार्थ आनंद को सौंप दी गई है. सिद्धार्थ आनंद इससे पहले 'पठान', 'वार' और 'फाइटर' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में दे चुके हैं.

एक्शन और लोकेशन्स पर रहेगा खास फोकस

आपको बता दें कि फिल्म को शाहरुख खान की रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट और सिद्धार्थ आनंद की मार्फ्लिक्स प्रोडक्शन मिलकर बना रहे हैं. इसकी शूटिंग विदेशी लोकेशन्स पर होगी, जहां शानदार एक्शन सीक्वेंसेज फिल्माए जाएंगे.

कब शुरू होगी शूटिंग और रिलीज होगी फिल्म?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म की शूटिंग अगले साल फरवरी के आखिर या मार्च की शुरुआत में शुरू होगी. मेकर्स इसे 2026 में रिलीज करने की योजना बना रहे हैं. सिद्धार्थ आनंद के जुड़ने से यह फिल्म पहले से ही सुपरहिट मानी जा रही है.

'पठान' के बाद फिर से साथ आएंगे सिद्धार्थ और शाहरुख

गौरतलब है कि शाहरुख खान इससे पहले सिद्धार्थ आनंद की फिल्म ‘पठान’ में काम कर चुके हैं, जिसने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी. इस बार भी उम्मीदें आसमान छू रही हैं.

calender
23 December 2024, 07:02 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो