Jawan Pre-Release Event: शाहरुख खान की हर फिल्म को लेकर लोगों में अलग ही क्रेज़ रहता है. किंग खान की आने वाली फिल्म जवान को लेकर लोगों में उत्सुकता है. शाहरुख भी अपनी फिल्म को लेकर पल पल के अपडेट अपने फैंस को देते रहते हैं. हाल ही में शाहरुख ने सोशल मीडिया पर चेन्नई में एक इवेंट को लेकर जानकारी साझा की है.
बॉलीवुड के बादशाह की पठान के सुपरहिट होने के बाद से ही अगली फिल्म का इंतज़ार किया जा रहा है. जवान का अभी ट्रेलर नहीं आया है लेकिन इसको लेकर भी शाहरुख खान ने अपडेट दिया था.
प्री-रिलीज इवेंट
जवान की रिलीज़ में अब ज़्यादा समय नहीं रह गया है, बावजूद इसके अबी तक फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ नहीं किया गया है. लोक्न फिल्म का प्रोमोशन ज़ोरो शोरों से चल रहा है. आज शाहरुख खान चेन्नई में एक इवेंट में नज़र आएंगे. जिसकी जानकारी किंग खान ने खुद दी है उन्होने लिखा कि 'वणक्कम चेन्नई, मैं आ रहा हूं.'
चेन्नई में होगा इवेंट
जवान फिल्म को लेकर चेन्नई में एक इवेंट होने जा रहा है, जिसमें फिल्म के कलाकारों के अलावा एटला कुमार भ नज़र आएंगे. जवान का प्री रिलीज इवेंट चेन्नई स्थित श्री साईराम इंजीनियरिंग कॉलेज में किया जाएगा. आज दोपहर 3 बजे होने वाले इस प्रेग्राम की जानकारी किंग खान ने दी है.
''वणक्कम चेन्नई, मैं आ रहा हूं''
शाहरुख ने अपने पोस्ट में लिखा कि ''वणक्कम चेन्नई, मैं आ रहा हूं!!! साई राम इंजीनियरिंग कॉलेज के सभी जवान - लड़कियां और लड़के तैयार रहें, मैं आप सभी से मिलने के लिए उत्साहित हूं! अगर पूछा जाए तो शायद कुछ ठांय-ठांय भी कर सकता हूं. कल दोपहर 3 बजे से मिलते हैं.''
आपको बता दें कि जवान के इस प्रोग्राम में शाहरुख खान के अलावा फिल्म की लीड एक्ट्रेस नयनतारा, विजय सेतुपति और फिल्म के निर्देशक एटली मौजूद रहेंगे. First Updated : Wednesday, 30 August 2023