आखिरकार शाहरुख खान ने छोड़ दी ये 'गंदी आदत', आखिर क्यों उठाया ये कदम?
Shah Rukh Khan: किग खान ने अपनी लाइफ में एक बड़ा कदम उठाया है. उन्होंने जन्मदिन पर आयोजित 'मीट एंड ग्रीट' प्रोग्राम में खुलासा किया कि अ वो स्मोकिंग की आदत से किनारे हो गए हैं. इससे उनके फैंस काफी खुश हुए हैं.
Shah Rukh Khan: शाहरुख खान ने अपने जन्मदिन पर फैंस को चौंकाते हुए यह खुलासा किया कि उन्होंने अब सिगरेट छोड़ दी है. 59 साल की उम्र में उन्होंने अपनी सेहत और बच्चों के लिए यह बड़ा कदम उठाया है. शाहरुख का कहना है कि उन्हें लगा था कि सिगरेट छोड़ने से उनकी सांस फूलने की समस्या में सुधार होगा. लेकिन, फिलहाल उन्हें इस बदलाव से तालमेल बिठाने में थोड़ी मुश्किल हो रही है. फिर भी, वह आश्वस्त हैं कि समय के साथ यह समस्या भी ठीक हो जाएगी.
सोशल मीडिया पर शाहरुख खान का वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें वो खुलासा करते दिख रहे हैं कि वो अब स्मोकिंग नहीं करते हैं. मालूम हो कि साल 2012 में शाहरुख को अपनी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल मैच के दौरान पब्लिकली स्मोकिंग करने पर आलोचना का सामना करना पड़ा था. जयपुर की एक अदालत के सामने दोषी करार दिए जाने के बाद उन पर 100 रुपये का मामूली जुर्माना लगाया गया था.
बच्चों के लिए छोड़ी स्मोकिंग
साल 2017 की बात है, जब शाहरुख खान ने कहा था कि वो अपने बच्चों आर्यन, सुहाना और अबराम के लिए स्मोकिंग और शराब पीना छोड़ना चाह रहे हैं. इवेंट के दौरान शाहरुख खान ने फैंस को एक और खुशखबरी दी. उन्होंने अपने वादा किया कि अगले करीब 10 साल तक सभी को एंटरटेन करेंगे. यानी अभी उनका रिटायरमेंट का कोई इरादा नहीं है. ये अलग बात है कि पिछले साल उनकी तीन फिल्में रिलीज हुई थीं और इस साल एक भी फिल्म नहीं आई.
'मैं अब स्मोकिंग नहीं करता दोस्तों'
इसी दौरान शाहरुख ने कहा कि एक अच्छी बात है, मैं अब स्मोकिंग नहीं करता दोस्तों. उन्होंने ये भी माना कि उन्हें लगा था कि सिगरेट छोड़ने के बाद उन्हें सांस फूलने की समस्या कम होगी. लेकिन, वो अभी भी इस बदलाव के साथ तालमेल बैठा रहे हैं. उन्होंने कहा कि मुझे लगा था कि मुझे इतनी सांस फूलने की समस्या नहीं होगी लेकिन अभी भी महसूस हो रही है. इंशा अल्लाह, वो भी ठीक हो जाएगा.