डार्क शेड्स, सफेद टी-शर्ट और डेनिम...इस अंदाज में कोलकाता पहुंचे शाहरुख खान, ये है खास वजह

आईपीएल 2025 के सीजन का 22 मार्च यानी शनिवार से आगाज होने जा रहा है. केकेआर के मालिक शाहरुख खान टीम को सपोर्ट करने कोलकाता पहुंच चुके हैं. डार्क शेड्स, सफेद टी-शर्ट और डेनिम पहने अभिनेता हमेशा की तरह ही शानदार अंदाज में नजर आ रहे थे. बता दें कि आपीएल 2025 सीजन का पहला मैच केकेआर और आरसीबी के बीच ईंडन गार्डन में खेला जाएगा. मैच पर बारिश का साया है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

सुपरस्टार शाहरुख खान 22 मार्च से शुरू होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए शानदार अंदाज में पहुंचे हैं. शाहरुख के स्वामित्व वाली कोलकाता नाइट राइडर्स का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से होगा. कार में बैठने से पहले प्रशंसकों की ओर हाथ हिलाते हुए खान बेहद कूल लग रहे थे. डार्क शेड्स, सफेद टी-शर्ट और डेनिम पहने अभिनेता हमेशा की तरह ही शानदार अंदाज में नजर आ रहे थे. कई प्रशंसकों ने आग और दिल वाले इमोजी के साथ कमेंट किया.

केकेआर ने ली नई शपथ

जहां टीमें बड़े मैच के लिए तैयारी कर रही हैं, वहीं नाइट राइडर्स के क्रिकेटरों ने चैंपियनशिप खिताब को बरकरार रखने की नई शपथ ली है. यह शपथ उनकी जर्सी पर लगे चार सितारों से प्रदर्शित होती है, जो चौथे आईपीएल खिताब के लिए उनकी चाहत को दर्शाता है. बुधवार की शाम को प्रशंसकों को 'नाइट्स अनप्लग्ड 2.0' नामक एक कार्यक्रम में पूरी नाइट राइडर्स टीम से परिचित कराया गया. शाम के उत्सव में संगीत और लय के साथ एक शानदार शो भी शामिल था, जिसने मैच से ठीक तीन दिन पहले नाइट राइडर्स के खेमे में जोश भर दिया.

क्रिकेट फैन्स से मिली केकेआर की टीम

कप्तान अजिंक्य रहाणे और उपकप्तान वेंकटेश अय्यर आईपीएल ट्रॉफी की रिप्लिका के साथ मंच पर आए, जबकि पूरी टीम को फैन्स से मिलवाया गया. इस कार्यक्रम में नाइट राइडर्स के नए मेंटर ड्वेन ब्रावो ने भी विशेष परफॉर्मेंस दी, जिन्होंने अपना हिट गाना 'चैंपियन' गाया.

आपको बता दें कि शाहरुख को आखिरी बार राजकुमार हिरानी की डंकी में देखा गया था, जो दिसंबर 2023 में रिलीज़ हुई थी. उनके पास सिद्धार्थ आनंद की किंग पाइपलाइन में है, जिसमें वह अपनी बेटी और अभिनेता सुहाना खान के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करते हुए दिखाई देंगे.

calender
22 March 2025, 08:36 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो