शाहरुख खान ने आलिया भट्ट के साथ 'चामुंडा' का ऑफर किया रिजेक्ट, आखिर क्यों ठुकरा दी फिल्म?
Entertainment news: शाहरुख खान ने 'चामुंडा' में आलिया भट्ट के साथ लीड रोल का ऑफर ठुकरा दिया है. दरअसल, वो मैडॉक फिल्म्स के हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स का हिस्सा नहीं बनना चाहते. बता दें कि 'चामुंडा' 2026 में रिलीज होगी, जिसमें आलिया भट्ट मुख्य भूमिका में नजर आएंगी.
Entertainment news: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने फिल्म 'चामुंडा' में आलिया भट्ट के साथ मिले लीड रोल ऑफर को ठुकरा दिया है. रिपोर्ट्स की मानें तो, दिनेश विजन और अमर कौशिक, जो मैडॉक फिल्म्स के साथ काम कर रहे हैं, वो शाहरुख खान को अपनी हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स में लाना चाहते थे. हालांकि, शाहरुख ने इस यूनिवर्स में शामिल होने के बजाय एक नया और अलग प्रोजेक्ट करने की इच्छा जताई है.
शाहरुख खान का 'नया' प्रोजेक्ट की ओर रुझान
सूत्र ने बताया कि शाहरुख खान इस हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स का हिस्सा बनना नहीं चाहते थे, बल्कि वे मैडॉक और अमर कौशिक के साथ कुछ नया करना चाहते थे. शाहरुख ने उनसे कहा है कि वे उन्हें एक नया और अनदेखा जॉनर लेकर आएं, जिसके बाद दोनों अब 'चामुंडा' के लिए नए नामों पर विचार कर रहे हैं.
चामुंडा की रिलीज और आलिया भट्ट की भागीदारी
'चामुंडा' 2026 में रिलीज होने वाली है और यह फिल्म अभी लिखाई के चरण में है. आलिया भट्ट इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने के लिए उत्साहित हैं और इस प्रोजेक्ट के लिए दिनेश विजन के साथ काम कर रही हैं. आलिया भट्ट और दिनेश विजन के बीच कई फिल्मों पर चर्चा हो चुकी है और यह फिल्म एक सायक्लॉजिकल सुपरनेचुरल थ्रिलर हो सकती है.
शाहरुख और आलिया का हालिया काम
आपको बता दें कि आलिया भट्ट की आखिरी फिल्म 'जिगरा' थी, जो कि वसंत बाला द्वारा निर्देशित की गई थी. वहीं, शाहरुख़ खान को आखिरी बार राजकुमार हीरानी की फिल्म 'डंकी' में देखा गया था. दोनों ही फिल्मों को दर्शकों द्वारा मिश्रित प्रतिक्रिया मिली थी.