Shah Rukh khan: शाहरुख और सुहाना फिल्म डंकी में आयेंगे एक साथ नजर, 21 दिसंबर को होगी फिल्म रिलीज

Shah Rukh khan: शाहरुख खान की फिल्म पठान और जवान को लेकर फैंस ने दोनों ही फिल्मों में एक्टर का खूब साथ दिया है. जिसके बाद शाहरुख खान की फिल्म डंकी21 दिसंबर को रिलीज होने वाली है.

Shweta Bharti
Edited By: Shweta Bharti

हाइलाइट

  • शाहरुख खान की फिल्म पठान और जवान को लेकर फैंस ने दोनों ही फिल्मों में एक्टर का खूब साथ दिया है.

Shah Rukh khan: शाहरुख खान इन दिनों अपनी फिल्मों को लेकर काफी चर्चे में चल रहे हैं साथ ही फैंस ने भी एक्टर को खूब साथ और प्यार दिया है जिसके बाद आज शाहरुख खान अपनी तीसरी फिल्म रिलीज करने जा रहे हैं.21 दिसंबर को फिल्म डंकी रिलीज की जा रही है. 

पहली बार शाहरुख खान अपनी बेटी के साथ फिल्म डंकी में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में दोनों ने एक साथ काम किया है.जब एक ही परिवार के दो लोग एक साथ फ्रेम में हो, तो वास्ताविक जीवन के पिता-पुत्र या भाई-बहनों ने साथ में स्क्रीन साझा किया है. ऐसे में बदशाह के नाम से प्रख्यात शाहरुख खान और उनकी बेटी सुहाना खान एक साथ फिल्म में नजर आने की बात कही गई है.

चर्चे में बनी फिल्म डंकी 

शाहरुख खान की फिल्म डंकी और भी ज्यादा चर्चे में बन गई है. हर रोज सभी की जुबान पर इस फिल्म के चर्चे सुनने के लिए मिल रहे हैं. इसी के साथ जाने जान और कहानी फिल्म के निर्देशक सुजाय घोष इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं.

पहली बार फिल्म में नजर आयेंगे बाप और  बेटी 

पहले वह इस फिल्म की शूटिंग सितंबर में जाने जान की रिलीज के बाद ही शुरु करने वाले थे. लेकिन  इस फिल्म की स्क्रिप्ट को और भी ज्यादा निखारना चाहते थे. जिसके बाद डंकी फिल्म को रिलीज करने का फैसला किया गया.ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प होने वाला है कि क्या पठान और जवान की तरह शाहरुख खान की तीसरी फिल्म बॉक्स ऑफिस में चल पाती है या नहीं, इस फिल्म का फैंस काफी बेसब्री से इतंजार कर रहे हैं. लेकिन यह फिल्म 21 दिसंबर को रिलीज की जायेगी.

calender
21 November 2023, 08:31 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो