शाहरुख खान की आवाज, दिलजीत दोसांझ का अंदाज, 'DON' का टीजर देख बढ़ी फैंस की धड़कनें
Diljit Dosanjh : सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपने करियर के सुनहरे दौर का आनंद ले रहे हैं. उनकी फिल्मों में दमदार एक्टिंग और म्यूजिक टूर ‘दिल-लुमिनाती’ की जबरदस्त सफलता ने उन्हें सुर्खियों में ला दिया है. हालांकि, इस सफलता के बीच उन्हें ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ रहा है. दिलजीत, जो अपने बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं, ने एक बार फिर ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है.
Diljit Dosanjh: पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ ने अपने फैंस को बड़ा सरप्राइज देते हुए अपने अपकमिंग सिंगल 'डॉन' का टीजर रिलीज कर दिया है. इस गाने की खास बात यह है कि इसमें बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान की आवाज सुनने को मिलेगी. शाहरुख और दिलजीत का यह कोलैबोरेशन पहले से ही चर्चा का विषय बना हुआ है.
शाहरुख और दिलजीत का खास कनेक्शन
आपको बता दें कि दिलजीत दोसांझ और शाहरुख खान की जोड़ी को लेकर एक दिलचस्प कहानी भी सामने आई है. फिल्म निर्देशक इम्तियाज अली ने हाल ही में कपिल शर्मा के नेटफ्लिक्स शो पर खुलासा किया कि शाहरुख ने ही अमर सिंह चमकीला के बायोपिक के लिए दिलजीत का नाम सुझाया था. शाहरुख का मानना है कि दिलजीत इस समय के सबसे प्रतिभाशाली अभिनेताओं में से एक हैं. इस तारीफ ने दिलजीत को भावुक कर दिया और उन्होंने शाहरुख के साथ अपनी मुलाकात को यादगार बताया.
Thank you for bringing joy to the City of Joy, @diljitdosanjh Paaji. I’m sure all at @KKRiders and their fans love the Korbo Lorbo Jeetbo reference. All the best and have a great tour…. Love u https://t.co/SS9EpJV0Ev
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) December 1, 2024
'डॉन' का टीजर - शाहरुख की दमदार आवाज
वहीं आपको बता दें कि दिलजीत ने इंस्टाग्राम पर 'डॉन' का टीजर शेयर किया, जिसमें शाहरुख खान की दमदार आवाज सुनाई देती है. शाहरुख कहते हैं, ''सबसे ऊपर जाना है तो मेहनत चाहिए, लेकिन वहां टिके रहना हो तो मां की दुआ चाहिए.'' इसके साथ ही, शाहरुख अपने आइकॉनिक डॉन डायलॉग, ''तुम्हारा मुझ तक पहुंचना मुश्किल ही नहीं मुमकिन है,'' के जरिए गाने को एक अलग ही ऊंचाई पर ले जाते हैं.
कोलकाता में दिलजीत और शाहरुख का स्पेशल मोमेंट
बताते चले कि दिलजीत ने अपने कोलकाता कॉन्सर्ट में शाहरुख खान की कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) टीम के स्लोगन का जिक्र कर फैंस को खुश कर दिया. उनकी इस खास पेशकश ने न सिर्फ दर्शकों बल्कि शाहरुख खान का भी दिल जीत लिया. शाहरुख ने दिलजीत की तारीफ करते हुए ट्वीट किया और उनके काम की सराहना की.
दिलजीत का 2024 इंडिया टूर
इसके अलावा आपको बता दें कि दिलजीत ने अपने दिल-लुमिनाटी टूर के तहत 2024 में भारतीय शहरों में जबरदस्त प्रदर्शन किया है. दिल्ली, जयपुर, हैदराबाद और अहमदाबाद के बाद अब वह चंडीगढ़ और गुवाहाटी में अपने फैंस को मंत्रमुग्ध करने की तैयारी में हैं.
शाहरुख और दिलजीत का साथ - उम्मीदें आसमान पर
बहरहाल, 'डॉन' की पहली झलक से ही यह साफ हो गया है कि गाना फैंस के बीच धमाल मचाएगा. दिलजीत और शाहरुख का यह साथ न सिर्फ फैंस के लिए खास है, बल्कि दोनों सितारों के करियर का एक नया माइलस्टोन भी साबित हो सकता है.