Allu Arjun की दलीलों के बीच हुआ शाहरुख खान का जिक्र, सामने आया पुराना केस

Allu Arjun-Shahrukh Khan: तेलंगाना हाई कोर्ट ने पुष्पा 2 भगदड़ मौत मामले में अल्लू अर्जुन को अंतरिम जमानत दे दी है. अल्लू अर्जुन को 4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर में हुए हादसे के बाद गिरफ्तार कर 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था. उनको बचाने की दलीलों के बीच उनके वकीलों ने अदालत में शाहरुख खान का जिक्र किया.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Allu Arjun-Shahrukh Khan: 'पुष्पा' फेम स्टार अल्लू अर्जुन के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या के मामले में तेलंगाना हाई कोर्ट में सुनवाई के दौरान एक रोचक मोड़ आया. इस दौरान उनके वकीलों ने वर्ष 2017 में शाहरुख खान से जुड़े एक पुराने मामले का जिक्र किया. वकीलों ने इस उदाहरण के आधार पर अल्लू अर्जुन को राहत देने की अपील की. 

मामले की सुनवाई के बाद हाई कोर्ट ने उन्हें चार सप्ताह की अंतरिम जमानत दे दी है. यह पूरा मामला 4 दिसंबर को अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' के प्रीमियर के दौरान हैदराबाद के संध्या थिएटर में भगदड़ से जुड़ा है, जिसमें एक महिला की मौत हो गई थी.

अल्लू अर्जुन को मिली अंतरिम जमानत

तेलंगाना हाई कोर्ट ने अल्लू अर्जुन को अंतरिम जमानत देते हुए जांच में अधिकारियों का सहयोग करने का निर्देश दिया. इससे पहले हैदराबाद की एक अदालत ने अभिनेता को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया था. घटना के बाद पुलिस ने चिक्कड़पल्ली थाने में अल्लू अर्जुन, उनकी सिक्योरिटी टीम और थिएटर प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज किया था.

शाहरुख खान का जिक्र

सुनवाई के दौरान अल्लू अर्जुन के वकीलों ने शाहरुख खान के 2017 के एक मामले का हवाला दिया. वकील निरंजन रेड्डी और अशोक रेड्डी ने कहा कि शाहरुख खान की फिल्म 'रईस' के प्रमोशन के दौरान वडोदरा स्टेशन पर भगदड़ में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. हालांकि, कोर्ट ने शाहरुख को राहत दी थी और कहा था कि यह उनके कार्यों से सीधे तौर पर जुड़ा मामला नहीं था. रेड्डी ने तर्क दिया कि ठीक उसी तरह अल्लू अर्जुन के केस को भी लापरवाही नहीं माना जा सकता. उन्होंने बताया कि अभिनेता ने अपने कार्यक्रम के बारे में पुलिस को पहले ही जानकारी दी थी और थिएटर प्रबंधन ने सभी जरूरी कदम उठाए थे.

क्या था शाहरुख खान का मामला?

23 जनवरी 2017 को शाहरुख खान अपनी फिल्म 'रईस' के प्रमोशन के लिए ट्रेन से मुंबई से दिल्ली जा रहे थे. वडोदरा स्टेशन पर भारी भीड़ जमा हो गई और भगदड़ में 45 वर्षीय फरदीन खान की मौत हो गई. फरदीन के परिवार ने शाहरुख को दोषी ठहराते हुए उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. हालांकि, कोर्ट ने पाया कि यह घटना शाहरुख की लापरवाही के कारण नहीं हुई थी. अदालत ने उन्हें माफी मांगने की शर्त पर मामले से बरी कर दिया था.

calender
13 December 2024, 08:43 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो