Dunki Box Office Collection : शाहरुख खान की डंकी का तीन हफ्तों में नहीं हुआ कलेक्शन कुछ खास, जानें 16वें दिन की कमाई
Dunki Box Office Collection : शाहरुख खान की डंकी रिलीज के कई दिनों तक बॉक्स ऑफिस पर छाई रही लेकिन अब 16 दिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाई नहीं कर पा रही है. जानें 16वें दिन का कुल कलेक्शन.
हाइलाइट
- शाहरुख खान की साल 2023 की फिल्में पठान और जवान ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी.
- डंकी नहीं कर पाई पठान और जवान की बराबरी
Dunki Box Office Collection: शाहरुख खान स्टारर डंकी बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की है. हालांकि प्रभास स्टारर सालार से क्लैश के चलते ये फिल्म उम्मीद के मुताबिक परफॉर्म नहीं कर पाई, लेकिन फिर से यह भारत में साल 2023 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक बन गई. फिल्म अब रिलीज के तीसरे हफ्ते में बुरी तरह से बॉक्स ऑफिस पर अपना तोड़ चुकी है. फिल्म पठान और जवान की बराबरी भी नहीं कर पाई है वहीं सालार भी कम कमाई नहीं कर रही है. दोनों ही फिल्मों में जोरदार टक्कर चल रही है.
जानें 16वें दिन का कलेक्शन
शाहरुख खान की साल 2023 की फिल्में पठान और जवान ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी, इसके बाद साल के अंत में डंकी रिलीज, हुई और इस फिल्म ने भी 200 करोड़ का आंकड़ा पार किया. हालांकि इस फिल्म की कमाई की रफ्तार किंग खान की पठान और जवान जितनी नहीं रहीं डंकी की कमाई की बात करें तो 29.2 करोड़, ओपनिंग करने वाली इस फिल्म ने पहले ही हफ्ते में सभी हैरान कर दिया था. लेकिन तीसरे हफ्ते में फिल्म का कलेक्शन धीमा पड़ गया है. यदि दूसरे हफ्ते की बात करे तो फिल्म ने 46.25 करोड़ रुपयों का कारोबार किया वहीं अब फिल्म रिलीज के तीसरे हफ्ते में कुछ खास कमाई नहीं कर पा रही है.
डंकी नहीं कर पाई पठान और जवान की बराबरी
शाहरुख खान की फिल्म रिलीज होने के बाद बॉक्स ऑफिस पर तो जैसे तहलका मच उठा था, हर कोई सिनेमाघर के सामने फिल्म देखने के लिए खड़ा था, लेकिन जैसे-जैसे दिन बीत रहे हैं वैसे-वैसे फिल्म डंकी बॉक्स ऑफिस पर थम रही है. फिल्म ने अपने 16वें दिन में 208.67 करोड़ की कमाई की है. फैंस को उम्मीद थी कि फिल्म जवान और पठान से आगे निकलेगी लेकिन ऐसा नहीं बल्कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर थम चुकी है. हर रोज फिल्म का कलेक्श गिरता जा रहा है.