Shah Rukh Khan: फिल्म 'जवान' के बदौलत शाहरुख ने अपने नाम किया यह रिकॉर्ड, हासिल की यह खास उपलब्धि

Shah Rukh Khan: बॉलीवुड के किंग खान यानी की शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' हर दिन बॉक्स ऑफिस पर नए रिकॉर्ड बना रही है. फिल्म की कमाई की बात करें तो अब ये वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ रुपए के क्लब में शामिल होने के बेहद करीब है.

Manoj Aarya
Edited By: Manoj Aarya

Shah Rukh Khan: बॉलीवुड के किंग खान यानी की शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' हर दिन बॉक्स ऑफिस पर नए रिकॉर्ड बना रही है. फिल्म की कमाई की बात करें तो अब ये वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ रुपए के क्लब में शामिल होने के बेहद करीब है. वहीं घरेलू बॉक्स ऑफिस पर भी इस फिल्म ने 500 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. इसी के साथ फिल्म जवान के बदौलत शाहरुख खान ने एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.

रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही फिल्म जवान के जरिए शाहरुख खान एक ही साल में इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ का नेट कलेक्शन करने वाले पहले बॉलीवुड और दूसरे इंडियन एक्टर बन गए हैं. आपको बता दें कि इस साल यानी (2023) में शाहरुख खान की दो फिल्में, पठान और जवान रिलीज हुई है. इन दोनों फिल्मों को मिलाकर शाहरुख खान ने 1000 करोड़ से ज्यादा कमाई की है और ऐसा करने वाले वे पहले बॉलीवुड एक्टर बन गए हैं.

शाहरुख ने बनाया यह रिकॉर्ड

इस साल के शुरुआत में रिलीज हुई शाहरुख खान की फिल्म पठान ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड बनाए थे. वहीं उनकी फिल्म जवान भी कमाई के मामले में शानदार रही है. फिल्म पठान ने 543 करोड़ का नेट कलेक्शन किया था वहीं जवान जो 7 सितंबर को रिलीज हुई है उसने 15 दिनों में ही 527.38 करोड़ कमा लिए हैं. इस तरह किंग खान ने एक ही साल में 1000 करोड़ से ज्यादा कमाई कर ली है और एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. 

प्रभास के रिकॉर्ड नहीं तोड़ सके शाहरुख खान

इस महीने रिलीज हुई फिल्म जवान की मदद से शाहरुख खान घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाले दूसरे इंडियन एक्टर बने चुके हैं. किंग खान से पहले यह रिकॉर्ड साउथ सुपरस्टार प्रभास के पास यह खिताब है. एक्टर की फिल्म बाहुबली 2 साल 2017 में रिलीज हुई थी जिसने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 1030.42 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. एस एस राजामौली के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड भी काफी रिकॉर्ड तोड़े थे और शानदार कमाई की थी.

calender
21 September 2023, 06:53 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो