19 साल बाद वापस लौटेगा Shaktimaan, मुकेश खन्ना ने पूरा किया अपना वादा

Shaktimaan: 19 साल बाद भारत के पहला सूपरहीरो शक्तिमान वापसी के लिए तैयार है. मुकेश खन्ना ने इसका ऐलान कर दिया है. शक्तिमान की वापसी ने दर्शकों में बचपन की पुरानी यादें ताजा कर दी हैं. हाल ही में इसके नए टीजर को भी भीष्म इंटरनेशनल के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Shaktimaan: भारत का पहला सुपरहीरो शो ‘शक्तिमान’ एक बार फिर से वापसी के लिए तैयार है. यह शो 90 के दशक में बच्चों और बड़ों के बीच बेहद लोकप्रिय था और भारतीय टीवी का एक आइकॉनिक शो बन गया था. इस शो में मुकेश खन्ना मुख्य भूमिका में थे, जिन्होंने शक्तिमान का किरदार निभाया और इसके जरिए उन्होंने लोगों के दिलों में खास जगह बनाई.

लंबे इंतजार के बाद मुकेश खन्ना ने घोषणा की है कि शक्तिमान शो एक बार फिर से दर्शकों के सामने आएगा. हाल ही में इसके नए टीजर को भी भीष्म इंटरनेशनल के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है, जिससे दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है.

शक्तिमान की वापसी

हालांकि, मुकेश खन्ना ने अभी यह स्पष्ट नहीं किया है कि शक्तिमान एक फिल्म, वेब सीरीज या धारावाहिक के रूप में लौटेगा. लेकिन उम्मीद है कि यह एक फिल्म के रूप में आएगा, क्योंकि पहले भी शक्तिमान फिल्म को लेकर चर्चाएं हो चुकी हैं. इसके चलते अभिनेता रणवीर सिंह का नाम भी इससे जुड़ चुका है.

भारत का पहला सूपरहीरो

शक्तिमान शो का पहला प्रसारण 1997 में दूरदर्शन पर हुआ था. इस शो को निर्माता मुकेश खन्ना और निर्देशक दिनकर जानी ने मिलकर तैयार किया था. 1997 से 2005 तक चले इस शो के लगभग 450 एपिसोड्स ने दर्शकों का दिल जीत लिया. उस दौर में शक्तिमान भारतीय घरों में बच्चों का पसंदीदा सुपरहीरो बन गया था, जो उड़ान भरता था और बुराई से लड़ता था.

शक्तिमान का टीजर

शक्तिमान के नए टीजर में पुराने शो की कुछ झलकियां दिखाई गई हैं. इसके बाद मुकेश खन्ना शक्तिमान के किरदार में आते हैं और आजादी के दीवानों के सम्मान में एक देशभक्ति गीत गाते हैं. इसमें स्वतंत्रता सेनानियों जैसे भगत सिंह, चन्द्रशेखर आज़ाद और सुभाष चंद्र बोस को भी दिखाया गया है.

मुकेश खन्ना ने पूरा किया वादा

मुकेश खन्ना ने इंस्टाग्राम पर एक पहला लुक साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, "यह समय उनके लौटने का है. हमारे पहले भारतीय सुपरहीरो के साथ. अंधकार और बुराई पर जीत के लिए, शक्तिमान लौट रहा है." उन्होंने कहा कि यह शो आज की पीढ़ी को एक संदेश और शिक्षा देने के उद्देश्य से लौट रहा है.

फैंस के रिएक्शन

टीजर के जारी होते ही प्रशंसकों ने कमेंट्स के जरिए अपनी खुशी जाहिर की. किसी ने लिखा, "आप मेरे बचपन के हीरो हैं," तो किसी ने कहा, "हमारे पहले सुपरहीरो का बेसब्री से इंतजार है." कई यूजर्स ने अपने बचपन की यादों को साझा करते हुए कहा कि उन्होंने शक्तिमान को देखने के लिए कई बार स्कूल भी छोड़ दिया था.

calender
11 November 2024, 08:32 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो