Happy Birthday Shashi Kapoor: हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता शशि कपूर अपने जमाने में इंडस्ट्री के सुपरस्टार थे. वह अपनी अदाकारी से हर फिल्म में जान डाल देते थे. उन्हें देश ही नहीं बल्कि विदेश के लोग भी खूब पसंद करते थे यही वजह है कि उन्होंने भारतीय सिनेमा में एक अलग पहचान बनाई हैं. अभिनेता ने अपनी फिल्मीकरियर में करीब 160 फिल्में दी हैं जिनमें से ज्यादातर फिल्म हिट साबित हुई है.
आज भले ही शशि कपूर हमारे बीच नहीं है लेकिन उनकी फिल्में और डायलॉग लोगों के दिलों में आज भी जिंदा है. आज अभिनेता का बर्थडे है तो चलिए इस खास मौके पर उनके जिंदगी से जुड़े वो किस्सा जानते हैं जब उन्हें एक बोल्ड सीन के चलते अदालत का मुंह देखना पड़ा था.
शशि कपूर का जन्म 18 मार्च 1938 को कोलकाता में हुआ था. बहुत कम लोग जानते हैं कि शशि कपूर का असली नाम बलबीर राज पृथ्वीराज कपूर था. शशि ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत बाल कलाकार के रूप में की थी. उन्होंने फिल्म 'आग' और 'आवारा' में राज कपूर के बचपन की भूमिका निभाई थी. अभिनेता हर किरदार में आसानी से ढल जाते थे जिस वजह से उनकी फिल्में लोगों को काफी पसंद आती थी. हालांकि एक बार एक फिल्म के विवाद के चलते उन्हें कोर्ट तक जाना पड़ा गया था.
वैसे तो अभिनेता की सभी फिल्में दर्शकों को काफी पसंद आती थी लेकिन एक फिल्म ऐसी थी जिसके कारण वह विवादों में फंस गए. यह विवाद इतना बढ़ गया कि मामला अदालत तक पहुंच गया था. दरअसल, शशि कपूर ने फिल्म 'सिद्धार्थ' में एक्ट्रेस सिमी ग्रेवाल के साथ कई बोल्ड सीन दिए थे जिसमें से एक सीन को लेकर काफी विवाद हो गया था. इस फिल्म की सीन की तस्वीर दूसरे देशों के अखबारों में कवर पेज पर छपी थी जिसके बाद मामला कोर्ट पहुंच गया. इसके बाद भारत में इस फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दी गई. बाद में यह फिल्म दूसरे देशों में अंग्रेजी भाषा में रिलीज हुई थी.
बता दें कि यह पहला ऐसा मामला नहीं था जब शशि कपूर को विवादों का सामना करना पड़ा था बल्कि इससे पहले भी फिल्म सत्यम शिवम सुंदरम के चलते भी विवादों में घिरे थे. इस फिल्म में अभिनेता ने जीनत अमान के साथ काफी बोल्ड सीन दिए थे जिसके बाद काफी बवाल मचा था. एक समय ऐसा भी आया जब शशि कपूर को बैन करने की मांग उठी. हालांकि, कुछ समय बाद यह मामला शांत हो गया. इतने विवादों में घिरने के बाद भी एक्टर ने भारतीय सिनेमा में एक अलग छाप छोड़ी और एक बेहतरीन अभिनेता बनकर उभरे. First Updated : Monday, 18 March 2024