शत्रुघ्न सिन्हा ने किया बड़ा खुलासा, पत्नी पूनम और रीना रॉय से जुड़े अपने रिश्तों पर बोलीं यह बातें

फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने हाल ही में अपने जीवन के विवादित दौर को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया. उन्होंने माना कि उन्होंने अपनी पत्नी पूनम सिन्हा और सह-कलाकार रीना रॉय दोनों से रिश्ते बनाए थे. इस दौरान वह खुद भी मानसिक तनाव से जूझते थे और महसूस करते थे कि पुरुष भी प्रेम त्रिकोण में उतना ही पीड़ित होते हैं जितनी महिलाएं. इस सच्चाई से पर्दा उठाने के साथ, शत्रुघ्न ने यह भी स्वीकार किया कि उन्होंने जीवन में कई गलतियां कीं, लेकिन अब उन पर पछतावा नहीं है. जानिए, शत्रुघ्न सिन्हा ने अपनी ज़िंदगी के उस मुश्किल वक्त को कैसे देखा और क्या उन्होंने उससे सीखा. पढ़ें पूरी कहानी, जो दिलचस्प और हैरान करने वाली है!

Aprajita
Edited By: Aprajita

Shatrughan Sinha Confession: फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने हाल ही में एक साक्षात्कार में अपने जीवन के उस विवादित दौर को लेकर चुप्पी तोड़ी, जब उन्होंने अपनी पत्नी पूनम सिन्हा और सह-कलाकार रीना रॉय दोनों के साथ रिश्ते बनाए थे. शत्रुघ्न सिन्हा ने माना कि उस समय उन्होंने जो किया, वह गलत था, लेकिन उन्होंने इसे स्वीकार करते हुए कहा, 'मैंने अपने जीवन में निश्चित रूप से गलतियां की हैं.'

"कभी दो रिश्तों में बंधे व्यक्ति के मानसिक तनाव को समझिए"

शत्रुघ्न सिन्हा ने यह भी कहा कि जब कोई व्यक्ति दो रिश्तों में फंसा होता है, तो वह मानसिक और शारीरिक दोनों ही रूप से पीड़ित होता है. अभिनेता ने यह स्वीकार किया कि जब वह अपनी पत्नी के साथ होते तो वह अपने प्रेमी के बारे में महसूस करते थे और जब वह अपनी प्रेमिका के साथ होते तो पत्नी को लेकर अपराधबोध महसूस करते थे. शत्रुघ्न ने बताया, "जब आप दोनों रिश्तों में होते हैं, तो हमेशा खुद को दोषी महसूस करते हैं."

"पुरुष भी प्रेम त्रिकोण में होते हैं पीड़ित"

शत्रुघ्न सिन्हा ने रुढ़िवादी विचारों को तोड़ते हुए यह भी कहा कि प्रेम त्रिकोण में केवल महिलाएं ही नहीं, पुरुष भी पीड़ित होते हैं. उनका कहना था कि इस तरह के रिश्तों में पुरुष भी उतना ही संघर्ष करते हैं, जितना महिलाएं.

रीना रॉय और शत्रुघ्न सिन्हा का प्यार भरा रिश्ता

शत्रुघ्न सिन्हा और रीना रॉय की मुलाकात फिल्म कालीचरण (1976) के सेट पर हुई थी. इसके बाद दोनों ने कई फिल्मों में एक साथ काम किया, जिनमें मिलाप, संग्राम, सत श्री अकाल और चोर हो तो ऐसा जैसी फिल्में शामिल हैं. शत्रुघ्न और रीना के बीच उस समय गहरी दोस्ती थी, लेकिन शत्रुघ्न ने बाद में पूनम सिन्हा से शादी कर ली.

"गलतियां करना स्वाभाविक है, पर सीखने का मौका भी मिलता है"

अपने जीवन में हुई गलतियों के बारे में बात करते हुए शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, "मैं एक छोटे शहर से आया था और फिल्म इंडस्ट्री के ग्लैमर में खो जाना स्वाभाविक था. मुझे नहीं पता था कि स्टारडम को कैसे संभालना है, लेकिन पूनम के आने के बाद मेरे जीवन में एक स्थिरता आई."

"कभी-कभी निर्णय मुश्किल होते हैं, लेकिन फिर भी वह सही हो सकते हैं"

अपने फैसलों पर शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, "कभी-कभी जीवन में ऐसे मोड़ आते हैं, जब निर्णय लेना बहुत कठिन हो जाता है. लेकिन एक बार फैसला लेने के बाद, वह हमेशा सही नहीं हो सकता है.' शत्रुघ्न सिन्हा के इस खुलासे ने उनके व्यक्तिगत जीवन को लेकर कई सवालों के जवाब दिए. उन्होंने यह मानते हुए कि गलतियां हर इंसान से होती हैं, यह भी बताया कि कैसे उन्होंने उन गलतियों से सीखा और जीवन के उन मुश्किल समयों से बाहर निकले. आज, शत्रुघ्न सिन्हा अपने जीवन को संतुलित और शांतिपूर्वक जीते हैं और वह उन सभी महिलाओं के प्रति आभार जताते हैं जिन्होंने उनके जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

calender
12 December 2024, 09:49 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो