Shehnaaz Gill On New Project: खूबसूरत एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शुमार शहनाज़ गिल (Shehnaaz Gill) बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' के बाद बहुत ही जल्द एक नए प्रोजेक्ट पर काम करती नज़र आएंगी। जिसमें उनके फैंस उन्हें एक बड़े स्टार के साथ काम करते देख सकेंगे।
बिग - बॉस - 13 में शहनाज़ गिल (Shehnaaz Gill) को काफी फेम मिला था। लोगों ने उन्हें काफी प्यार दिया था। जिसके बाद शहनाज़ सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' में नज़र आईं। अब खबर आ रही है की शहनाज़ आने वाले समय में एक बड़ी फिल्म में नज़र आएंगीं।
सलमान खान के साथ काम करने के बाद शहनाज़ की झोली में कई नए प्रोजेक्ट्स आ रहें हैं। वहीं उनके फैंस को वह नया अवतार में देखने को मिल रहा है।
इन दिनों सोशल मीडिया पर शहनाज़ गिल (Shehnaaz Gill) काफी एक्टिव नज़र आ रही हैं, जिसमें उनके कई स्टाइलिश लुक देखने को मिल रहे हैं। उनका यह अंदाज़ लोगों को दीवाना बना रहा है।
शहनाज़ गिल (Shehnaaz Gill) के फैंस का कहना है की अब उनपर बॉलीवुड का रंग चढ़ने लगा है। जानकारी के मुताबिक शहनाज़ अपने अगले प्रोजेक्ट की काफी ज़ोरों - शोरों से तैयारियां कर रहीं हैं। वह बॉलीवुड के फाइन एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ नज़र आने वालीं हैं।
शहनाज़ गिल ने एक्टर नवाजुद्दीन से अपने टॉक शो में आने के लिए रिक्वेस्ट की थी, जिसके बाद वह समय निकाल कर उनके शो में आये और दोनों के बीच में इस दौरान काफी अच्छी ट्यूनिंग देखने को मिली थी।