Thank You For Coming: पंजाबी सिनेमा से बॉलीवुड तक का सफर तय करने वाली शहनाज गिल अपनी इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई हैं. वें आखिरी बार फिल्म किसी का भाई किसी की जान में नजर आई थीं. लेकिन अब उनके हाथ एक और फिल्म लगी हैं. दरअसल, वह फिल्म 'थैंक्स फॉर कमिंग' में नजर आने वाली हैं. उन्होंने इसी को लेकर अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक पोस्टर साझा किया हैं जिसके कारण वह चर्चा में बन गई हैं.
गुरुवार को शहनाज गिल ने अपनी अपकमिंग फिल्म थैंक्यू फॉर कमिंग की अनाउंसमेंट कर दी है. सोशल मीडिया पर शहनाज ने एक पोस्टर शेयर करके फिल्म से अपना फर्स्ट लुक भी रिवील कर दिया है. हालांकि, पोस्टर देखकर शहनाज के फैंस के होश गए हैं, एक्ट्रेस इस पोस्टर में बीच रास्ते में टॉप उतारते हुए नजर आ रही हैं. फिल्म में भूमि पेडनेकर भी नजर आएंगी. इसके साथ ही फैंस ने एक्ट्रेस की पोस्ट पर प्रतिक्रिया देना शुरू कर दी है.
भूमि ने कहा, “मुझे लगता है कि मैं अपनी फिल्मों के जरिए छाप छोड़ने के लिए जिम्मेदार हूं क्योंकि फिल्में हमारी सांस्कृतिक विरासत का हिस्सा हैं. अब हम जो बनाते हैं, उसे आने वाले वर्षों में याद किया जाएगा और विच्छेदित किया जाएगा, जैसे पहले की फिल्में समय की कसौटी पर खरी उतरती हैं या अब उन पर सवाल उठाया जाता है कि उन्होंने क्या कहने की कोशिश की थी। कला लगभग अमर है.”
बता दें कि 'थैंक यू फॉर कमिंग' आने वाली इस फिल्म में शहनाज गिल, कुशा कपिला और डॉली सिंह भी नजर आयेगीं. First Updated : Thursday, 10 August 2023