Shilpa Shetty Birthday: कभी कैमरा फेस करने से डरती थी Shilpa Shetty , फिर ऐसे बदल गई जिंदगी

Shilpa Shetty Birthday: मनोरंजन जगत में शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) का तीन दशक पूरा होने वाला है। बहुत कम ऐसी अभिनेत्री हैं जो इंडस्ट्री में इतने लंबे वक्त तक अपनी प्रासंगिकता बनाये रखती हैं। आज शिल्पा शेट्टी का बर्थडे है, उनके बर्थडे के मौके पर उनके जीवन से जुड़े कुछ पहलुओं को जानते है।

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

Happy Birthday Shilpa Shetty : शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) बॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी मानी अभिनेत्रियों में से एक हैं। उन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में दे चुकी हैं। हालांकि एक्ट्रेस के लिए यह सफर आसान नहीं था।

शिल्पा शेट्टी आज अपना 48वां जन्मदिन मना रही है। शिल्पा का जन्म 8 जून 1975 को कर्नाटक के मंगलौर शहर में हुआ था। एक्ट्रेस ने महज 16 साल की उम्र में एक विज्ञापन से अपने करियर की शुरुआत की थी, उन्होंने मॉडलिंग से अपनी पहचान बनाई जिसके बाद साल 1993 में आई फिल्म 'बाजीगर' (Baazigar) से बॉलीवुड में डेब्यू किया।

शिल्पा अपनी एक्टिंग से तो फैंस को दीवाना बनाती ही हैं साथ वह अपनी फिटनेस से भी अपने फैंस को हैरत में डाल देती हैं। शिल्पा अपनी फिटनेस का बहुत ख्याल रखती है जिसके लिए वह योगा करती है। शिल्पा भले ही पर्दे से दूर हैं लेकिन वह अपनी लाइफस्टाइल के कारण हमेशा लाइमलाइट में बनी रहती है।

शिल्पा को कैमरा फेस करने से लगता डर-

शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) एक सक्सेसफुल एक्ट्रेस के साथ-साथ फिटनेस एक्सपर्ट और बिजनेस वुमन भी हैं। एक्ट्रेस ने अपनी मेहनत की बदलौत कई बड़े-बड़े बिजनेस खड़े किए हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि पर्दे में अपनी अदाकारी दिखाने वाली शिल्पा को कभी कैमरे के सामने आने में डर लगता था। कैमरे के सामने आने के डर से फिल्म बाजीगर में शिल्पा (Shilpa Shetty) से एक गलती हो गई थी, जिसकी वजह से उन्हें खड़ी खोटी भी सुननी पड़ी थी।

एक इंटरव्यू के दौरान शिल्पा ने बताया था कि, फिल्म 'बाजीगर' (Baazigar) की शूटिंग के दौरान वह कैमरे के सामने आने में अनकंफर्टेबल फील करती थी, और यह उनकी पहली फिल्म थी इसलिए उनको कोई जानकारी भी नहीं थी। शिल्पा ने आगे कहा कि, मैं पहली बार कैमरा के सामने 'हमसफर' गाने की शूटिंग के लिए आई थी, उस समय इगतपुरी में आठ डिग्री टेंपरेचर था, और मैं कांप रही थी, मैं उस समय काफी नर्वस थी मुझे गाने की शूटिंग करते समय घबराना था, उन्होंने कहा कि मुझे लिप किस करना है जो मुझे नहीं आता था, मैं अपने पहले सीन को शूट करते समय कैमरे के सामने पीठ करके खड़ी थी, कोरियोग्राफर बार-बार सीन कट-कट चिल्ला रहीं थी और कह रही थी मेरे बाल शॉट में परेशानी बन रही है, जिसके बाद शाहरुख मुझे साइड में लेजाकर कहा कि कैमरा ही मेरा ऑडियंस है, भले ही हम अच्छा एक्सप्रेशन दे लेकिन बिना कैमरे के कोई देख नहीं सकता, जिसके बाद वह शाहरुख की सलाह मानकर कैमरे के सामने निडर होकर आने लगी।

calender
08 June 2023, 11:21 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो