Khatron Ke Khiladi season-13: शिव ठाकरे बने खतरों के खिलाड़ी सीज़न-13 के फाइनलिस्ट? जानिए कौन कौन है कंटेस्टेंट...

Khatron Ke Khiladi season-13: फ़िल्म डायरेक्टर रोहित शेट्टी 'खतरों के खिलाड़ी' शो को होस्ट करते हैं. रोहित को जनता भी बहुत पसंद करती है. इस बार का सीज़न इंटरेस्टिंग होने वाला है. शो से जुड़े प्रोमो भी शेयर किए जा चुके हैं. शो में किस-किस कंटेस्टेंट ने हिस्सा लिया है, ये भी रिवील हो गया है. शो की शूटिंग साउथ अफ्रीका में हो रही है. अब खबर ये है कि बिग बॉस में से मशहूर हुए शिव ठाकरे शो के पहले फाइनलिस्ट बन गए हैं.

Shabnaz Khanam
Edited By: Shabnaz Khanam

हाइलाइट

  • शो में नज़र आएंगी दिव्यांका त्रिपाठी.

Khatron Ke Khiladi season-13: खतरों के खिलाड़ी शो को लोग काफ़ी पसंद करते हैं. इस शो के ज़रिए लोग अपने अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट को अतरंगी स्टंट करते देखते हैं. खतरों के खिलाड़ी पूरा रोमांच से भरा शो है. फ़िल्म डायरेक्टर रोहित शेट्टी 'खतरों के खिलाड़ी' शो को होस्ट करते हैं. रोहित को जनता भी बहुत पसंद करती है. इस बार का सीज़न इंटरेस्टिंग होने वाला है. शो से जुड़े प्रोमो भी शेयर किए जा चुके हैं. शो में किस-किस कंटेस्टेंट ने हिस्सा लिया है, ये भी रिवील हो गया है. शो की शूटिंग साउथ अफ्रीका में हो रही है. अब खबर ये है कि बिग बॉस में से मशहूर हुए शिव ठाकरे शो के पहले फाइनलिस्ट बन गए हैं. 
 

नहीं हुआ है आधिकारिक ऐलान

शिव ठाकरे शो के फाइनलिस्ट बन गए हैं अभी इस बात की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. अभी सिर्फ़ खबरें आ रही हैं कि शिव को फाइनलिस्ट के तौर पर चुना गया है. बाकि जब तक कोई ऑफिशियल ऐलान नहीं हो जाता कुछ कहा नहीं जा सकता है. अगर शिव फाइनलिस्ट चुने गए हैं तो ये ख़बर शिव के चाहने वालों के लिए ख़ुशी की खबर है. शिव ठाकरे की अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है. शिव ठाकरे बिग बॉस मराठी के विनर रह चुके हैं, बिग बॉस 16 और रोडीज जैसे शो में  भी नज़र आ चुके हैं.

अब्दू रोजिक और दिव्यांका त्रिपाठी 

खतरों के खिलाड़ी में अब्दू रोजिक और दिव्यांका त्रिपाठी भी नजर आएंगे. अब्दू रोजिक को बिग बॉस में लोगों ने बहुत पसंद किया था. अब्दू की इंडिया में बहुत बड़ी फैन फालोइंग है. कुछ दिन पहले ही दिव्यांका त्रिपाठी भी साउथ अफ्रीका गई थीं. जहां अर्चना गौतम ने दिव्यांका के साथ एक वीडियो भी शेयर किया. हालांकि शो में दिव्यांका ने वाइल्ड कार्ड एंट्री ली है या गेस्ट एंट्री के तौर पर गई हैं, इसे लेकर कोई कंफर्मेशन नहीं है. इस बार शो में अर्चना गौतम, शीजान जैसे स्टार्स शामिखान, रोहित रॉय, अंजलि आनंद, अंजुम फेक, डेजी शाह, सौंदस मौफकीर, ऐश्वर्या शर्मा और अर्जित तनेजाल हैं.

calender
26 June 2023, 12:43 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो