Bhool Bhulaiyaa 3: क्या भूल भुलैया की शूटिंग होगी शुरु? स्क्रिप्ट का काम पूरा... फिर होगा हॉरर-कॉमेडी का जलवा

अनीस अमेरिका से अगले साल जनवरी में स्वदेश लौटेंगे उसके बाद ही तय लोकेशन के मुताबिक शूटिंग शुरु करेंगे. निर्माता-निर्देशक की मानें तो अगले साल मार्च से फिल्म की शूटिंग शुरु करने पर विचार चल रहा है.

Sachin
Edited By: Sachin

Bhool Bhulaiyaa 3: बॉलीवुड फिल्में जहां पिछले साल बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष कर रही थी, तब एक्टर कार्तिक आर्यन और अनीस बज्म द्वारा निर्देशित भूल भुलैया ने करीब 185.9 करोड़ रुपये की बंपर कमाई की थी. इसके बाद ही अनीस और फिल्म निर्माता भूषण कुमार ने घोषणा की थी वह कार्तिक आर्यन के साथ भूल-भुलैया का तीसरा सिक्वेंस भी बनाने जा रहे हैं. अब अनीस ने इसकी पटकथा पूरी कर चुके हैं. 

मध्य भारत में होगी फिल्म की शूटिंग

अनीस के सूत्रों की माने तो भूल भुलैया की कहानी वहीं से शुरु होगी जहां से भूल भुलैया-2 की कहानी खत्म हुई थी. बताया जा रहा है कि आने वाले हफ्तों में फिल्म की टीम उत्तर-मध्य भारत में लोकेशन ढूंढने के लिए जाएंगे. वैसे अनीस इस टीम की हिस्सा नहीं होंगे क्योंकि अगले महीने वह अमेरिका जा रहे हैं. 

अगले साल फिल्म की शूटिंग हो सकती है शुरु 

अनीस अमेरिका से अगले साल जनवरी में स्वदेश लौटेंगे उसके बाद ही तय लोकेशन के मुताबिक शूटिंग शुरु करेंगे. निर्माता-निर्देशक की मानें तो अगले साल मार्च से फिल्म की शूटिंग शुरु करने पर विचार चल रहा है. पहले शेड्युल मुंबई से शुरु की जाएगी और उसके बाद इस फिल्म की कहानी मध्य भारत की ओर शिफ्ट होने लगेगी. इस मूवी में एक बार फिर कार्तिक रुहान की भूमिका में नजर आएंगे. वहीं, तब्बू की भी फिल्म में वापसी हो सकती है. लेकिन अब यह देखना होगा कि वह इस फिल्म के लिए कितनी रुचि दिखाती हैं? 

calender
30 November 2023, 10:30 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो